ताज़ा खबरे
Home / pimpri / सांसद कोल्हे ने की आयुक्त की बोलती बंद

सांसद कोल्हे ने की आयुक्त की बोलती बंद


पिंपरी- राष्ट्रवादी कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता डॉ. अमोल कोल्हे ने आज पिंपरी चिंचवड के दौर पर आए थे. पानी की गंभीर समस्या, स्मार्ट सिटी, वेस्ट टू एनर्जी परियोजना पर पालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर एंड टीम के साथ बैठक करके चर्चा की. सबसे ज्यादा पानी कटौति के मुद्दे पर अमोल कोल्हे ने आयुक्त को निशाने पर लिया. पवना बांध सौ फीसदी भरने के बाद फिर क्या कारण है कि शहरवासियों को एक दिन छोडकर पानी पूर्ति की जा रही है? प्रशासन के नियोजन का अभाव है या फिर कुछ और?इसका जवाब देने में आयुक्त बगली झांकते नजर आए. बैठक में विरोधी पक्षनेता नाना काटे, वरिष्ठ नगरसेवक दत्ता काका साने उपस्थित थे.
डॉ. अमोल कोल्हे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अजितदादा पवार उपमुख्यमंत्री बने ऐसी असंख्य कार्यकर्ताओं की इच्छा है. दादा मुख्यमंत्री बने ऐसी मेरी व्यक्तिगत इच्छा है. लेकिन अंतिम फैसला शरद पवार साहब को करना है. किसको मंत्री बनाना है किसको संगठन के काम में लगाना है इसका निर्णय पवारसाहब करेंगे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *