ताज़ा खबरे
Home / pimpri / एनआरसी, सीएए के विरोध में पिंपरी चौक पर धरना आंदोलन, महामार्ग पर चक्का जाम

एनआरसी, सीएए के विरोध में पिंपरी चौक पर धरना आंदोलन, महामार्ग पर चक्का जाम


पिंपरी- नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में देश भर में जबर्दस्त आंदोलन जारी है. कहीं आगजनी की घटना तो कहीं सरकारी संपत्ति को जलाने व पुलिस के साथ हाथापाई की घटना देश के बडे बडे शहरों में घट रही है. आज पिंपरी आंबेडकर चौक पर भाजपा को छोडकर सर्वदलीय पार्टियां तथा विभिन मुस्लिम संघटना व सामाजिक संघटनाओं ने शांतिपूर्ण धरना आंदोलन किया. पुणे मुंबई महामार्ग पूरी तरह जाम रहा. पुणे से निगडी और निगडी से पुणे की ओर सभी वाहनों के रुट में बदलाव करना पडा. करीबन 3 हजार लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करायी.
एनआरसी, सीएए गो बॅक, नहीं चलेगी नहीं चलेगी तानाशाही नहीं चलेगी ऐसी घोषणा केंद्र सरकार के विरोध में आंदोलनकारियों ने किया. पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए भारी बंदोबस्त रखा गया था.
वाहनों को ग्रेड सेपरेटर के नीचे से भेजने का काम हुआ.पिंपरी चौक गांधीनगर और पिंपरी गांव जाने वाले रुट को बंद रखा गया.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *