ताज़ा खबरे
Home / pimpri / नामदेव महाराज के पालकी उत्सव के दौरान अनियंत्रित जेसीबी घुसी, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 17 घायल

नामदेव महाराज के पालकी उत्सव के दौरान अनियंत्रित जेसीबी घुसी, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 17 घायल

ext123

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। नामदेव महाराज के पालकी उत्सव के दौरान िनकल रही वारकरी यात्रा में एक अनियंत्रित जेसीबी घुस गई। इसकी चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना स्थल पर टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसा जेसीबी का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।  हालांकि, पुलिस ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने अनियंत्रित जेसीबी को जब्त कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, नामदेव महाराज की पालकी उत्सव पंढरपुर से आलंदी जा रही थी। इसी दौरान दिवेघाट के पास वारकरी यात्रा में एक जेसीबी अनियंत्रित होकर घुस गई। इस दौरान श्रद्धालुओं को संभलने तक का मौका नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि जेसीबी की चपेट में आकर संत नामदेव महाराज के वंशज सोपान तुलसीदास नामदास महाराज (36) और अतुल अलाशी महाराज (24) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा जेसीबी का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *