ताज़ा खबरे
Home / pimpri / मोदी-पवार मिले, सेना ने ड्रेस लेकर बुलाए MLA

मोदी-पवार मिले, सेना ने ड्रेस लेकर बुलाए MLA

नई दिल्ली/मुंबई
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीते कई दिनों से परेशान शिवसेना की चिंताएं बुधवार को तब और बढ़ गईं, जब एनसीपी के चीफ शरद पवार अप्रत्याशित तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंच गए। बीजेपी और एनसीपी में किसी तरह की साठगांठ की चर्चाओं के बीच शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी के सभी 56 विधायकों को अपने आवास ‘मातोश्री‘ पर 5 दिन के लिए बुलाया है।
यही नहीं, विधायकों को अपने आईडी कार्ड या आधार कार्ड लेकर आने के लिए कहा गया है। विधायकों को 22 नवंबर को बुलाया गया है। शिवसेना के विधायक अब्दुल सत्तार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हमें 2 या 3 दिन तक रुकना होगा और इस बीच सरकार गठन का फैसला हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बैठकों का दौर जारी है पर अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। टॉप कॉमेंटबाज़ार में सब बिकने को तैयार है।पता नहीं देश का क्या होगा।चुनाव कराने की आश्यकता क्यों है?अच्छा होगा राष्ट्रपति शासन ही पूरे देश में लगा दो।देश का पैसा बचेगा।
शिवसेना संग गठबंधन पर राजी हुईं सोनिया गांधी?
राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी के ऐक्टिव होने और शरद पवार के पीएम से मुलाकात के बाद शिवसेना को अपने विधायकों के टूटने का डर है। हालांकि इस बीच टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी ने मंजूरी दे दी है। सोनिया गांधी ने कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी और केसी वेणुगोपाल के साथ मीटिंग के बाद यह फैसला लिया। हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

राउत फिर करेंगे शरद पवार से मुलाकात

इधर, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की भी दिल्ली में मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग के बाद संजय राउत के शरद पवार से एक बार फिर से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। शिवसेना के सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद अब जल्दी ही सरकार गठन का फैसला ले लिया जाएगा।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *