ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे शहर यूनिट- 5 पुलिस टीम की बडी कामयाबी, अपहरणकर्ताओं को नगदी समेत किया गिरफ्तार

पुणे शहर यूनिट- 5 पुलिस टीम की बडी कामयाबी, अपहरणकर्ताओं को नगदी समेत किया गिरफ्तार


पिंपरी- पुणे शहर युनिट 5 की पुलिस टीम को आज सबसे बडी कामयाबी हासिल हुई. पुणे मार्केटयार्ड से अपहरण हुए एक व्यापारी के अपहरणकर्ताओं को 11 घंटे के भीतर डेढ करोड नगदी के साथ भागते हुए गिरफ्तार किया गया. मुख्यसूत्रधार अजय साबडे और उसके तीन साथियों ने मार्केट यार्ड परिसर से व्यापारी का अपहरण करके डेढ करोड की फिरौती रकम की मांग कर रहे थे. रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. ऐसी जानकारी पुणे के तेज तर्रार सह पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र शिसवे ने आज प्रेस वार्ता में दी.
पुलिस के अनुसार पुणे के मार्केटयार्ड में रहने वाले 65 वर्षिय नामांकित व्यापारी कांतिलाल गणात्रा को कुछ अपहरणकर्ताओं ने बीती शाम अपहरण कर लिया था. उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने अपनी लोकेशन बार बार बदलकर फिरौती की रकम मांगने लगे. पुलिस के लिए लोकेशन बदलना एक चुनौतिपूर्ण था. लेकिन आधुनिक यंत्रणा की मदद से आरोपी सुजीत कुमार गुजर उम्र 24, नि.उरली देवाची और दूसरा आरोपी ओंकार श्रीनाथ वाल्हेकर को व्यापारी संग डेढ करोड फिरौती की रकम लेकर एक फारचूनर गाडी में भागते हुए धर दबोचा गया. सहायक पुलिस आयुक्त श्री बिजय चौधरी जोकी महाराष्ट्र केशरी बिजेता है उन्होने बडे ही सावधानी पूर्वक आरोपियों को पकडने तथा ब्यापारी को सकुशल छुडाने मे अहम भूमिका निभाई इस कार्रवाई में लगी पुलिस टीम की मॉनिटरिंग खुद सह पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र शिसवे कर रहे थे. पुलिस आयुक्त श्री के.व्यंकटेश्यम के मार्गदर्शन में कार्रवाई हुई. डॉ. शिसवे ने बताया कि इस कामयाब कार्रवाई में लगी पूरी पुलिस टीम के लिए पुणे पुलिस आयुक्त की ओर से महाराष्ट्र पुलिस विशेष सम्मान के लिए पुलिस महानिदेशक के पास सिफारिश भेजी जाएगी.
अप्पर पुलिस आयुक्त सुनिल फुलारी, अप्पर पुलिस आयुक्त अशोक मोराळे,पुलिस उपायुक्त परिमंडल-5 सुहास बावचे, पुलिस उपायुक्त गुनाह संभाजी कदम, सह पुलिस आयुक्त वानवाडी विभाग सुनिल कलगुटकर, सह पुलिस आयुक्त प्रतिबंध विभाग गुन्हे शिवाजी पवार, सह पुलिस आयुक्त प्रोसिक्युशन विभाग गुन्हे विजय चौधरी,मार्केट यार्ड पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी व जांच पथक अधिकारी, कर्मचारी समेत परिमंडल-5 हडपरसर, मुंढवा, वानवडी, कोंढवा, बिबेवाडी पुलिस थाने के जांच पथक के अधिकारी, कर्मचारी व विजय टिकोळे, प्रभारी अधिकारी दत्ता चव्हाण आदि ने हिस्सा लेकर कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने में प्रशंनीय भूमिका अदा की.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *