ताज़ा खबरे
Home / pimpri / राज्य में फसल बर्बादी और अयोध्या राम मंदिर निर्माण में अनोखा दान

राज्य में फसल बर्बादी और अयोध्या राम मंदिर निर्माण में अनोखा दान


विश्‍व श्रीराम सेना के लालबाबू गुप्ता ने पेश की अनोखी मिसाल

विज्ञापन की 90 फीसदी रकम किसनों की फसल बर्बादी में और 10 फीसदी रकम अयोध्या राम मंदिर निर्माण में दान
पिंपरी- विश्‍व श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता ने अपने अखबार व्हीएसआरएस के प्रथम वर्धापन दिन के अंक में प्रकाशित विज्ञापनों से मिले 90 फीसदी रकम महाराष्ट्र में ओलावृष्टि से नुकसान फसल के लिए किसानों की सहायता हेतू और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 10 फीसदी रकम दान करने की घोषणा अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में की. लालबाबू गुप्ता ने अपने समाज कार्य की निर्माणधीन इमारत में एक और मील का पत्थर रखने का काम किया. इस अनोखी पहल की चहुमुखी प्रशंसा हो रही है.
10 नवंबर के दिन व्हीएसआरएस न्युज समाचार पत्र का प्रथम वर्धापन दिन तथा विश्‍व श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता के जन्मदिन पर आकुर्डी के एक तीन सितारा होटल में शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पालिका के विरोधी पक्षनेता दत्ता काका साने, नगरसेवक सचिन चिखले. नगरसेवक अमित गावडे, कुंदन गायकवाड, राजू दुर्गे, पांडूरंग साने, हिन्दू भूषण श्यामजी महाराज (वृंदावन वाले) पुलिस उपनिरिक्षक महेंद्र अहिरे, पुलिस उपनिरिक्षक श्याम म्हस्के, राष्ट्रपति पुस्कार विजेता अशोक महाराज पवार, जितेंद्र गुप्ता, पूर्व उपजिलाधिकारी रामप्रवेश शाहू आदि मान्यवर उपस्थित थे.
इस पावन बेला पर सभी मान्यरों ने शुभकामनाओं की वर्षा की. लालबाबू गुप्ता के अब तक के किए गए समाजिक कार्यों की सराहना की. समाचार पत्र की रीढ की हड्डी विज्ञापन होता है. अगर विज्ञापन नहीं तो अखबार का ज्यादा दिनों तक चलाना मुश्किल हो जाता है. मगर लालबाबू गुप्ता ने अपने अखबार की प्रथम कमाई को महाराष्ट्र के किसानों के विकास-उत्थान और आयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य में दान देना तारिफ के काबिल है. ऐसा प्रमुख वक्ताओं ने अपने मनोगत में व्यक्त किए.साथ ही लालाबाबू गुप्ता के नेक सामाजिक कार्यों में हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया.
इस अवसर पर व्हीएसआरएस का एक ऍप का प्रमोचन हुआ. केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. पिंपरी बु. में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ. गरिब विद्यार्थियों को खाउ वितरण किया गया. म्हेत्र वस्ती में आरोग्य शिविर का आयोजन डॉ. राठोड हेल्थ केअर हॉस्पिटल के सहयोग से लिया गया. सुवर्णा ठाकूर, नवनाथ हुंडारे, गणेश भुजबल, योगेश भूजबल, प्रजक्ता ठाकूर आदि मान्वयरों का विशेष सहयोग मिला.
धर्मदेव गुप्ता, मंजू पांडे, पां. आद्याप्रसाद चतुर्वेदी, राजेश बडगुजर, रामलखन, अकिल अहमद खान, सुनिल कुमार सिंग, उज्जवल तिवारी, निर्मल तिवारी, विश्‍वनाथ जरे, राजेश गुप्ता, शिवनाथ कुंभार, पवन कुमार, संतोष कुमार ( बिहार फाउंडेश्‍न) पालिका के पूर्व सहायक आयुक्त सुभाष माछरे, रवि गुप्ता, मुजफर इनामदार, उमाशंकर गुप्ता, संजय सम्राट, दिलिप गोसावी, शंकरलाल जाट, उमेश सिंह विशेष रुप से पधारे.
संजय जोशी, मिरज शाही, प्रमोद गुप्ता, श्याम सुंदर प्रसाद, विक्रम मीणा, पप्पू गुप्ता, संजीव गुप्ता, विकास शेठ, गुप्ता, आकाश, मोरे, प्रकाश कांबले, रोहित गुप्ता, विवेक भूजबल, आनंद गुप्ता आदि ने कार्यक्रम को सउल बनाने के लिए भारी परिश्रम किया.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *