ताज़ा खबरे
Home / pimpri / इंद्रायणी घाट पर गंगा आरती और छठपूजा का अनोखा संगम

इंद्रायणी घाट पर गंगा आरती और छठपूजा का अनोखा संगम


विश्‍व श्रीराम सेना द्धारा आयोजित छठपूजा कार्यक्रम में भक्तों का कुंभ का मेला
पूर्व सांसद शिवाजीराव आढळराव पाटिल और महापौर राहुल जाधव भी पधारे
पिंपरी- मोशी इंद्रायणी घाट पर हर वर्ष की तरह विश्‍व श्रीराम सेना द्धारा आयोजित धार्मिक छठपूजा कार्यक्रम में भक्तों का कुंभ का मेला लगा. गंगा आरती संग छठपूजा का अद्भूत संगम देखने को मिला. काशी के पंडाओं द्धारा काशी गंगा आरती को देखने पूर्व सांसद शिवाजीराव आढळराव पाटिल और पिंपरी चिंचवड मनपा के महापौर राहुल जाधव, विधायक महेशदादा लांडगे के भ्राताश्री कार्तिक लांडगे विशेष तौर पर पधारे. सभी मान्यवरों का विश्‍व श्रीराम सेना सामाजिक संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता ने स्वागत सत्कार किया. बेटी पढाओ बेटी बचाओ नारी शक्ति संकल्पना की पूर्व सांसद शिवाजीराव पाटिल ने प्रशंसा की
हजारों की संख्या में व्रती माता-बहनों ने इंद्रायणी नदी के तीर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की और सूर्य देवता को जल अर्पण किया. महिलाओं का 48 घंटे का कठिन व्रत होता है. कल तडके 4 बजे वापस सभी व्रर्ती माताएं पूजा अर्चना के लिए जाएंगी. सूर्योदय हो़ते ही नदी के पानी में हिल कर सूर्यदेवता को जल अर्पित करके अपने कठिन व्रत को समाप्त करेंगी. गन्ना, अमरुद, फल मिस्ठान, आदि प्रकार की सामाग्री पूर्जा के लिए इस्तेमाल की जाती है. अपने परिवार के सुख शांति, पुत्र की कामना, पति की लंबी दीर्घायू के लिए यह छठपूजा का कठिन व्रत रखा जाता है. बिहार, यूपी के कुछ जिलों में छठपूजा का बडा महत्व है. दोनों राज्यों से आए लोग इस परंपरा को पिंपरी चिंचवड शहर में भी बडी धूमधाम से निभाते है. मोशी के इंद्रायणी घाट पर छठपूजा का सारा प्रबंधन व भव्य आयोजन की कमान लालबाबू गुप्ता संभालते है. सिने कलाकार जुनियर गोविंदा, उद्योजक कार्तिक लांडगे, प्रभाग स्विकृत सदस्य दिनेश यादव, भोसरी शिवसेना संघटक धनंजय आल्हाट, पांडूरंग साने, संस्थेचे सल्लागार सुभाष माछरे, निलेश बोराटे, अतुल बोराटे, निखिल बोराडे, मंगेश हिंगणे, योगेश बोराटे, चेतन बोराटे, बबन हिंगणे, नितिन गायकवाड़, आबा घारे, उमेश सिंह, छठ पूजा समिती सदस्य श्यामबाबू गुप्ता, विनोद प्रसाद, मुन्ना सिंह, उमेश सिंह, किरण गायकवाड़, पृथ्वी प्रसाद, ब्रिजेश प्रजापती, रोहित प्रसाद, विकास गुप्ता, राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख प्रमोद गुप्ता, अक्रम शेख़, राहुल गुप्ता, प्रकाश कांबळे, विवेक भुजबळ, पप्पू गुप्ता, डॉ. पंकज गुप्ता, सत्यम गुप्ता, आदित्य गुप्ता आदि मान्यवर उपस्थित थे

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *