ताज़ा खबरे
Home / pimpri / इंद्रायणी बैंक के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश पांडेय का निधन

इंद्रायणी बैंक के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश पांडेय का निधन


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में इंद्रायणी को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन और उद्योजक ओमप्रकाश पांडेय का आज लंबी बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार पिंपरी कैम्प श्मशान घाट में देर शाम किया गया. अपने पीछे एक बेटादेवेंद्र पांण्डेय, एक बेटी शैलेजा पांडेय,पत्नी समेत हराभरा परिवार छोड गए. वो 62 वर्ष के थे. भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए बिल्डर रतन सोनकर, बांधकाम व्यावसायिक सुखलाल भारती, राजेश तिवारी, समाजवादी पार्टी पदाधिकारी व गर्व्हमेंट कॉन्ट्रक्टर बी डी यादव वरिष्ठ पत्रकार संतलाल यादव, पंकज पांडेय समेत उत्तर भारतीय समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
नेहरुनगर के वेटल हॉपिटल में दिमागी बीमारी का इलाज करा रहे थे. पिछले कुछ माह से वे अपनी स्मरणशक्ति खो चुके थे.परिवारजनों के अनुसार आज शाम 4 बजे अंतिम सांस ली. इनकी बेटी शैलेजा औरंगाबाद में जज है एक बेटा जो इंजिनियरिंग कर रहा था तीन साल पहले स्वीमिंग टैंक में डूबने से मृत्यू हो गई थी. उसी गम में स्व. पांडेय बीमार पडे तो फिर ऊपर उठ न सके.
वर्षों पहले स्व. ओमप्रकाश पांडेय यूपी के प्रतापगढ (पट्टी) से रोजी रोटी की तलाश में पुणे के पिंपरी चिंचवड में आ बसे. अपनी मेहनत, ईमानदारी के दम पर एक कुशल उद्योजक बने. जे जी ग्लास कंपनी में लेबर ठेकेदार के रुप में अपना सफर शुरु किया. इंद्रायणी को-ऑपरेटिव बैंके के चेयरमैन बने. पिंपरी चिंचवड मनपा के नगरसेवक का चुनाव भी लडा.
मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. कई लोगों को रोजी रोटी, रोजगार देने का काम किया. उनके पास कोई भी व्यक्ति किसी भी काम को लेकर जाता था तो निराश नहीं करते थे बल्कि हरसंभव मदद करते थे. उत्तर भारतीय समाज एक होनहार हिरा खो दिया. समाज में जो ओमप्रकाश पांडेय के रुप में क्षति हुई उसे शायद भरना संभव नहीं.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *