ताज़ा खबरे
Home / Uncategorized / इंद्रायणीनगर, बालाजीनगर में कपबशी की …..जय जयकार

इंद्रायणीनगर, बालाजीनगर में कपबशी की …..जय जयकार


पिंपरी- भोसरी से राष्ट्रवादी पुरस्कृत उम्मीदवार विलास लांडे के 10 साल विधायक कार्यकाल में हुए विकास कामों को आज भी लोग याद करते है. जिसका ताजा उदाहरण आज इंद्रायणीनगर, बालाजीनगर में देखने को मिला. विलास लांडे का इस परिसर में प्रचार की आँधी पहुंचते ही लोगों ने जमकर जय जयकार लगाया. 100 फीसदी मतदान इस परिसर से देने का संकल्प लिया. राष्ट्रवादी के नगरसेवक संजय वाबळे ने कहा कि विलास लांडे जब विधायक थे तब इंद्रायणीनगर-बालाजीनगर की छोटी बडी सभी समस्याओं को पूर्ण रुप से हल किया जिसे आज भी लोग याद करते है. विलास लांडे के पद्यात्रा प्रचार फेरी में उमडा जनसैलाब इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि विलास शेठ को यहां से 100 फीसदी मतदान मिलने जा रहा है.
महिलाओं ने चौक चौक पर विलास लांडे की आरती उतारी और फूलों व आतिशबाजी से स्वागत किया. भोसरी परिसर में चारों तरफ कपबशी की धूम है. कमलाबाई को लोग भूल रहे है. व्यापारी वर्ग का कहना है कि उद्योग धन्धे चौपट करने वाली भाजपा की विदाई का वक्त आ गया है. पिछले चुनाव में कमल का फूल हमारी भूल थी. इंद्रायणीनगर, लांडगेनगर, गुरूविहार पांजरपोळ, जयगणेश साम्राज्य, गवळीमाथा वसाहत, गणेशनगर, बालाजीनगर, खंडेवस्ती, स्पाईन रोड, संतनगर आदि परिसर में प्रचार फेरी निकली. सैकडों कार्यकर्ता संग थे. नगरसेवक संजय वाबळे, राष्ट्रवादीचे प्रभाग अध्यक्ष सतीश थिटे, बाळासाहेब इचके, दत्तात्रय दिवटे, अशोक थोपटे, विठ्ठल माने, अशोक आहेर, संजय उदावंत, संजय भोसले, माणिक जैद, मेरी डिसुझा, अश्विनी वाबळे, संजय सातव समेत राष्ट्रवादी, मनस समेत भाजपा शिवसेना के नाराज कार्यकर्ता खुलकर विलास लांडे के साथ प्रचार करते दिखे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *