ताज़ा खबरे
Home / pimpri / लोनावला में सुनिल शेलके के लिए अमोल कोल्हे की तोप गरजेगी

लोनावला में सुनिल शेलके के लिए अमोल कोल्हे की तोप गरजेगी


पिंपरी- मावल विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस -महागठबंधन के उम्मीदवार सुनिल शेलके के प्रचारार्थ अभिनेता व सांसद डॉ. अमोल कोल्हे की तोप मंगलवार को लोनावला में गरजने जा रही है. पुणे जिले की सबसे बडी सभा व रिकॉर्ड तोड जनसैलाब जुटने की संभावना है. जिसके मद्देनजर भव्य महासभा के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है. सभी सहयोगी दलों का महाकुंभ देखने को मिलेगा.
मंगलवार 15 अक्टूबर शाम 5 बजे लोनावला नगरपरिषद के पास गुरुद्धारा चौक में यह महासभा होने जा रही है. ऐसी जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष बबनराव भेगडे और कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब ढोरे ने दी. सभा में पूर्व विधायक कृष्णराव भेगडे, राकांपा के पूर्व मंत्री मदन बाफना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पुणे जिलाध्यक्ष प्रदीप गारटकर, वरिष्ठ नेता माऊली दाभाडे, चंद्रकांत सातकर, मावल तहसील अध्यक्ष बबनराव भेगडे, अध्यक्ष एसआरपी रमेश सालवे, संतुकाराम साखर कारखाना के उपाध्यक्ष बापूसाहेब भेगडे, मावल तहसील कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब ढोरे, अध्यक्ष एसआरपी मावल बालासाहेब गायकवाड आदि उपस्थित रहेंगे.
आपको बताते चलें कि मावल का चुनाव शुरु से राष्ट्रवादी के उम्मीदवार सुनिल शेलके के पक्ष में जा चुका है. अब कितने रिकॉर्डतोड मतों से चुनकर आएंगे इस पर सबकी बारिक नजर है. डॉ. अमोल कोल्हे की महासभा के बाद भाजपा उम्मीदवार भेगडे की हालत और पतली हो जाएगी. भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णा भेगडे पार्टी छोडकर राकांपा के मंच पर दिखाई देने वाले है. अमोल कोल्हे का क्रेज युवक युवतियों में ज्यादा है. महासभा में युवा शक्ति का जोश देखने को मिलेगा.लाखों की भीड जुटने की संभावना जतायी जा रही है. इस महासभा के बाद जीत-हार तय हो जाएगा.

Check Also

संजोग वाघेरे नामांकन रैली में भीड़ जुटाने में बाजी मारी

पिंपरी- मावल लोकसभा चुनाव में शिवसेना की शिवसेना से जंग जारी है। शिवसेना शिंदे गुट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *