ताज़ा खबरे
Home / pimpri / नेहरुनगर में विलास लांडे की जबर्दस्त आँधी

नेहरुनगर में विलास लांडे की जबर्दस्त आँधी


5 साल पहले एक गलत निर्णय हुआ और दहशतवाद-दादा…गिरी का उदय हुआ – डॉ. वैशाली घोडेकर

पिंपरी- 5 साल पहले एक गलत निर्णय हुआ और दहशतवाद-दादा…गिरी का उदय हुआ. भोसरी विधानसभा क्षेत्र और पिंपरी चिंचवड मनपा में पिछले 5 सालों में दहशत, दादागिरी का ग्राफ सातवें आसमान पर है. आम हो या खास सबका जीना दुस्वार हो गया. बहुमत के जोर पर गलत काम मंजूर करके मलिदा खाते है. टेंडर में वृद्धि के नाम पर करोडों रुपये पालिका की तिजोरी से डकार जाते है. मोशी कचरा डेपो में नियोजित वेस्ट-टू एनर्जी परियोजना, चिखली संतपीठ,प्रधानमंत्री आवास योजना, चर्‍होली परिसर में सडकें बनाने के नाम पर महाघोटाला, भ्रष्ट्राचार हुआ . संतपीठ जैसे धार्मिक कामों में भी पैसे खाया गया. उसी काली कमाई के पैसों से चुनाव लडा जा रहा है और करोडों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है.
अगर ऐसे मानसिकता वाले दोबारा चुनकर आ गए तो सोचो शहर का क्या होगा, भोसरी परिसर का क्या होगा? मतदाता इस बारे में सोच समझकर अपना जनादेश दे. अगर दहशत, दादागिरी, भ्रष्ट्राचार मुक्त भोसरी विधानसभा क्षेत्र चाहिए तो राष्ट्रवादी पुरस्कृत उम्मीदवार विलास लांडे के चुनाव चिन्ह कपबशी का बटन दबाकर भारी मतों से चुनकर लाएं. ऐसी अपील पूर्व महापौर डॉ. वैशाली घोडेकर ने लोगों से की.
विलास लांडे कल नेहरुनगर, मासुळकर कालोनी परिसर में पद्यात्रा निकाली. जनता से जनसंवाद किया. विलास लांडे को देखने सुनने व समर्थन देने के लिए लोग सैकडों की तादाद में सडकों पर उतरे. रिलायन्स बिल्डिंग, आर सेक्टर, डब्ल्यू सेक्टर, वास्तु उद्योग कॉलनी, नवनिर्माण मंडळ, उद्यमनगर, अंतरिक्ष कॉलनी, स्वप्ननगरी, यशवंतनगर झोपडपट्टी त्यानंतर नेहरूनगर , नूर मोहल्ला, 786 चाळ, वसंतदादा पाटील शाळा परिसर, क्रांती चौक, दोस्ती बेकरी, आंबेडकरनगर, शांती विहार, विठ्ठलनगर झोपडपट्टी पुनर्वसन प्रकल्प आदि परिसर में तूफानी दौरा किया. विलास लांडे का इस परिसर में जबर्दस्त आँधी देखने को मिला.
विलास लांडे जब विधायक थे तब वो सबको विश्‍वास व साथ में लेकर विकास काम करते थे. किसी भी नगरसेवक के प्रभाग में विकास कामों के साथ भेदभाव हुआ. मगर अब जो सलाम करें, दिन रात मजुरा करें उसी का काम होता है. महापौर हनुमंत भोसले, राष्ट्रवादी के नगरसेवक राहुल भोसले, समीर मासुळकर, नगरसेविका गीता मंचरकर, मधुकर मासुळकर, अमित भोसले, राम मासुळकर, सतीश भोसले, ऋषीकेश भोसले, अमजद इनामदार आदि मान्वयर पद्यात्रा में शामिल थे.

Check Also

संजोग वाघेरे नामांकन रैली में भीड़ जुटाने में बाजी मारी

पिंपरी- मावल लोकसभा चुनाव में शिवसेना की शिवसेना से जंग जारी है। शिवसेना शिंदे गुट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *