ताज़ा खबरे
Home / pimpri / भोसरी का रिंगमास्टर रिक्त भूखंडों पर करता है कब्जा- गणपत आहेर

भोसरी का रिंगमास्टर रिक्त भूखंडों पर करता है कब्जा- गणपत आहेर


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड मनपा में शामिल भोसरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नए गांवों से चुनकर आए नगरसेवक केवल नामधारी है. एक भी नगरसेवक को स्वतंत्र होकर काम करने का अधिकार नहीं. अगर कोई साहस दिखाकर काम करने की कोशिश करता है तो भोसरी का रिंगमास्टर के पचासों कोडे उस पर पडते है. इन परिसर की रिक्त भूखंडों और आरक्षित जमीन पर रिंगमास्टर खुलेआम कब्जा करता है. पत्राशेड मारकर अपने नाम का झंडा गाड देता है. फिर किसी की भला क्या मजाल कि संबंधित मालिक एक शब्द जुबान से निकाल सके.अगर मालिक हलका विरोध भी करता है तो उस पर दबाव बनाकर जमीन बेचने व देने पर मजबुर करते है. विलास लांडे 10 साल विधायक थे मगर उनके कार्यकाल में किसी भी किसान, जमीन मालिक के भूखंडों पर कब्जा नहीं किया गया. अब जनता ऐसे रिंगमास्टर से छुटकारा पाना चाहती है. कपबशी चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर भोसरी के पुराने अच्छे दिन वापस लाने का मन लोगों ने बना लिया है. ऐसा मनोगत पूर्व सरपंच गणपत आहेर ने व्यक्त किया.
भोसरी के निर्दलीय उम्मीदवार विलास लांडे के प्रचार के लिए चिखली, जाधववाडी व कुदलवाडी परिसर में पदयात्रा निकाला गया. कोपरा सभा, जनसंवाद साधा गया. लोगों का भारी प्रतिसाद देखने को मिला. पूर्व सरपंच गणपत आहेर, मुरलीधर ठाकूर, नितीन सस्ते, गुलाब बालघरे, माऊली मोरे, रोहिदास बालघरे, सिद्धा रोकडे, काळूराम मोरे, चिमणराव बालघरे, माऊली मोरे, गणेश यादव, बाळासाहेब मोरे, नाना बालघरे, सागर यादव, अच्युतराव गंतले, सुंदर रोकडे, लतीफ शेख, ज्ञानोबा मोरे, रमेश मोरे आदि मान्यवर उपस्थित थे.
विलास लांडे के राज में लोगों को स्वतंत्र अपना विचार रखने की आजादी थी. अब लोग दहशत के साए में जी रहे है. कामगार, उद्योजकों को खुलेआम दमदाटी दी जाती है. लोग अब इन चीजों से छुटकारा पाना चाहते है और विलास लांडे को चुनकर लाना चाहते है. यादवनगर, पवारवस्ती, हरगुडेवस्ती, सेक्टर क्रमांक 16, पंतनगर, जाधववाडी संत सावता माळी मंदिर में दर्शन, सरपंचवस्ती, सहयोगनगर, अहिरवाडी चौक, सुभाष जाधव चौक, काळुबाई मंदिर रोड, बोल्हाई मळा रोड, कॉलनी क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, शिव मंदिर और वडाचा मला परिसर में पदयात्रा व जनसंवाद किया.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *