ताज़ा खबरे
Home / pimpri / मावल में सुनिल शेलके का बढता जनाधार, मनसे का भी मिला साथ

मावल में सुनिल शेलके का बढता जनाधार, मनसे का भी मिला साथ


पिंपरी- मावल विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एकतरफा लहर जारी है. मनसे ने आज सुनिल शेलके को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी. मनसे के साथ आने से शेलके का जनाधार तेजी के साथ बढ रहा है. इस बार मावल की परंपरा तोडकर मतदाता जुमलेबाज कमलाबाई का खेल खत्म करने का मन बना चुके है.
मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे के आदेशानुसार मावल तहसील अध्यक्ष रुपेश म्हाळस्कर ने तलेगांव में आयोजित एक बैठक में समर्थन पत्र सौंपा. इस अवसर पर राकांपा मावल तहसील अध्यक्ष बबनराव भेगडे, तानाजी तोडकर, संतोष गोंधळे, अनिल वरघडे, राहुल मांजरेकर, भारत चिकणे, जॉर्ज मोझेस दास, कुणाल पतंगे, गणेश भागरे समेत राष्ट्रवादी व मनसे के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सुनिल शेलके का काम 4 सालों से हम देख रहे है. हर गांव, तहसील में अच्छा काम करके दिखाया.नवलाख उंब्रे में खुद के खर्च से रास्ता विकसित किया. मनसे का मन से समर्थन है , मनसे के कार्यकर्ता शेलके को जीताने के लिए गांव गांव प्रचार करेगा. मनसे का मावल में अच्छा खासा वोट है जो शेलके को मददगार होगा. ऐसा योगेश हुलावले ने व्यक्त की.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *