ताज़ा खबरे
Home / pimpri / विधायक चाबुकस्वार को टिकट मिला, मगर जीत आसान नहीं

विधायक चाबुकस्वार को टिकट मिला, मगर जीत आसान नहीं


पिंपरी- पिंपरी विधानसभा अनूसुचित जातिय सीट भाजपा को जाएगी या फिर शिवसेना के पास ही रहेगी. पिछले एक महिने से राजनीतिक पंडितों का आंकलन चल रहा था. मगर आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने वर्तमान विधायक अँड गौतम चाबुकस्वार पर फिर एक बार दांव खेलते हुए उम्मीदवार घोषित किया. रविवार को श्री ठाकरे ने चाबुकस्वार को ए बी फॉर्म टिकट दिया और सीट जीतकर लानेे का आदेश दिया. चाबुकस्वार ने भी अपने नेता ठाकरे को पूरी तरह आश्‍वास्त किया कि उन पर जो विश्‍वास एक बार फिर दिखाया गया वो टूटेगा नहीं. बल्कि पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करेंगे.
मगर चाबुकस्वार के लिए इस बार सीट जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि उनके ही गृहक्षेत्र में काफी विरोध है. आरपीआई यह सीट मांग रही थी अब आरपीआई के कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त नाराजगी है. आरपीआई नवनियुक्त शहर अध्यक्ष सुरेश निकाळजे और विधायक चाबुकस्वार का छत्तीस का आंकडा है. इसका भी खामियाजा उठाना पडेगा. साथ ही नगरसेवक डब्बू आसवानी पहले से ही चाबुकस्वार से दो दो हाथ करने के लिए खुलकर मैदान में दहाड रहे है हाल ही में चाबुकस्वार पर दो एफआयआर दर्ज कराने वाले डब्बू आसवानी की सिंधी वोटरों में अच्छी खासी पकड मानी जाती है. भाजपा को सीट मिले इसके लिए लोकशाहिर अण्णाभाऊ साठे महामंडल अध्यक्ष अमित गोरखे और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश पिल्ले पिछले एक महिने से युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे थे उनके अरमानों पर पानी फिर गया. दोनों भाजपा गठबंधन धर्म का कितना पालन करते है इसमें भी शंका है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *