ताज़ा खबरे
Home / pimpri / शरद पवार के समर्थन में पिंपरी चिंचवड बंद सफल

शरद पवार के समर्थन में पिंपरी चिंचवड बंद सफल


पिंपरी- राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मराठा नेता शरद पवार के समर्थन में आज पिंपरी चिंचवड शहर बंद को भारी प्रतिसाद मिला. बाजार पेठ बंद रहे. व्यापारियों ने खुद शरद पवार के ऊपर हो रहे अन्याय के विरुद्ध अपना व्यावसाय बंद रखा. बंद का सबसे ज्यादा असर पिंपरी कैम्प, निगडी, वाकड, साने वस्ती, मोरे वस्ती, राहाटणी परिसर में दिखा.
ईडी विभाग द्धारा शरद पवार पर जो फर्जीवाडा केस दायर की है उसके खिलाफ आज शहर बंद का एलान किया गया था. पिंपरी कैम्प बाजार पेठ बंद के नेतृत्व की कमान खुद राकांपा शहर अध्यक्ष संजोग वाघेरे, स्थानीय नगरसेवक डब्बू आसवानी, पूर्व उपमहापौर प्रभाकर वाघेरे ने संभाली तो साने वस्ती, मोरे वस्ती, थरमॅक्स चौक से म्हेत्रेवस्ती, त्रिवेणीनगर परिसर के व्यापारियों ने खुद अपना व्यवसाय बंद करके समर्थन में दिखे. इस परिसर का नेतृत्व राष्ट्रवादी के तेज तर्रार नेता व पूर्व विरोधीनेता दत्ता काका साने, पूर्व महापौर मंगला कदम ने किया. इसी तरह वाकड परिसर में मयुर कलाटे के नेतृत्व में बंद सफल रहा तो रहाटणी परिसर में बंद की कमान विरोधी नेता नाना काटे ने संभाली. यहां पूर्ण बंद का असर दिखा. पिंपरी कॅम्प, निगडी, प्राधिकरण, पिंपळे सौदागर, सांगवी, डांगे चौक, थेरगाव, नेहरूनगर, भोसरी, संत तुकाराम नगर आदि परिसर में बंद का मिलाजुला असर रहा. शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे पाटील, नगरसेवक डब्बू आसवणी, नगरसेविका निकिता कदम, उषा वाघेरे,नगरसेवक प्रभाकर वाघेरे, संत तुकारामनगर, वल्लभनगर में पूर्व महापौर योगेश बहल, प्रवक्ता फजल शेख,नगरसेविका सुलक्षणा धर, युवती अध्यक्षा वर्षा जगताप, व्यापारी सेल अध्यक्ष प्रदीप गायकड तथा डांगे चौकात युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर, काळभोरनगर में महिला अध्यक्षा वैशाली काळभोर आदि नगररसेवक व पदाधिकारियों ने बंद सफल बनाने के लिए भारी परिश्रम किए. पिंपळे सौदागार परिसर में नाना काटे के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *