ताज़ा खबरे
Home / pimpri / महापौर के पवना डैम जलपूजन से रोजाना जलपूर्ति

महापौर के पवना डैम जलपूजन से रोजाना जलपूर्ति


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर के जनसैलाब के आगे नतमस्तक होकर महापौर ने 7 अगस्त को पवना डैम में जाकर जलपूजन करेंगे उसके बाद हर दिन जलपूर्ति करने का संकेत दिए है.
आज महापौर राहुल जाधव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पवना डैम 100 प्रतिशत भर चुका है. सोमवार को पानी कटौति के मुद्दे पर सर्वदलीय गुट नेताओं,आयुक्त, संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक बुलायी गई है जिसमें हर दिन पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया जाने वाला है. परंपरा के अनुसार पवना डैम 100 प्रतिशत लबालब होने पर महापौर के हाथों जलपूजन होता है. 7 अगस्त को जलपूजन करने के बाद उसी दिन रोजाना पानी सप्लाई करने के बारे में घोषणा की जाएगी. तब तक पानी सप्लाई के समय में बढोत्तरी और ज्यादा प्रेशर से पानी देने का आदेश जारी किया गया है. एक सर्वेक्षण में शहरवासियों ने महापौर को प्रतिक्रिया भेजी है कि डैम फुल होने के बाद अब तो पानी कटौति से आजादी दी जाए. महापौर ने सभी की भावनाओं का आदर करते हुए 7 अगस्त से निर्णय लेने जा रहे है. आपको बता दें कि पानी कटौति का सबसे पहले विरोध महापौर राहुल जाधव ने किया था. किसी भी हालत में पानी कटौति नहीं होने देंगे इस बात पर अडे थे. मगर डैम में पानी कम होने के कारण कटौति पर अपनी सहमति मजबुरी में जतायी थी.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *