ताज़ा खबरे
Home / pimpri / शरद पवार के जख्मों पर आठवले ने छिडका जले पे नमक

शरद पवार के जख्मों पर आठवले ने छिडका जले पे नमक

पिंपरी- मोदी सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले आज शरद पवार के जख्मों पर नमक छिडके हुए कहा कि राष्ट्रवादीे के विधायक सांसद शरद पवार को छोडकर भाजपा में न जाएं. क्योंकि शरद पवार कोई मामूली नेता नहीं बल्कि राष्ट्रीय नेता है. महाराष्ट्र की पहचान उनसे है. किसान, मराठा समाज, दलित समाज में शरद पवार ने जो काम किया वो भूलाया नहीं जा सकता. जिनको ऐसा लगता है कि राकांपा सत्ता में नहीं आएगी ऐसे ही नेता शरद पवार का साथ छोड रहे है. लेकिन शरद पवार के विचारों, कार्यों को मानने वाले नेता कभी साथ छोडकर नहीं जाएंगे. श्री आठवले ने ऐसा व्यंग्यात्मक मनोगत व्यक्त करते हुए शरद पवार को सुझाव देते हुए कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने से अच्छा अपने लोगों को संभालना सीखो. जब पवार साहब को मैंने ही छोड दिया तो बाकी उनके साथ कैसे रहेंगे? ऐसा कहकर जले पे नमक रगडने का काम किया.
श्री आठवले आज निगडी भक्ति शक्ति चौक पर पिंपरी चिचवड दर्शन बस के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उनके हाथों दर्शन बस का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर राज्य सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश महातेकर , महापौर राहुल जाधव, स्थायी समिति सभापति विलास मडेगिरी, अण्णाभाऊ साठे विकास महामंडल अध्यक्ष अमित गोरखे, मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर आदि उपस्थित थे. आठवले ने आगे कहा कि राकांपा-कांग्रेस दोनों को केवल 50 सीट पर सिकुड जाएगी. भाजपा-शिवसेना को 225 के आसपास सीट मिलेगी. राजनीतिक यात्रा के बारे में बोले कि कोई कितना भी यात्रा निकाले मगर हमारी यात्रा को ही जनाधार मिलेगा. विधानसभा चुनाव के लिए आरपीआई को 10 सीट पर चुनाव लडेगी. कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों में जुट जाएं.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *