ताज़ा खबरे
Home / pimpri / बूसी डैम से शव निकालने के दौरान गिरा पुलिसकर्मी, हालत गंभीर

बूसी डैम से शव निकालने के दौरान गिरा पुलिसकर्मी, हालत गंभीर

पुणे. पुणे के लोनावला में एक झरने के पास डूबकर मरे पर्यटक का शव निकालने दौरान एक पुलिसकर्मी का पैर फिसल गया। इसकी वजह से वह सीधे पानी में जा गिरा। ऊंचाई से गिरने की वजह से पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है। मंगलवार को हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को श्रीराम साहू नाम का एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ लोनावला झरने पर घूमने आया था। बूसी डैम के करीब इस झरने में नहाते वक्त युवक का पैर फिसल गया। बाद में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उसका शव निकाल रही थी, तभी राजेश नाम का पुलिसकर्मी घायल हो गया।इस घटना के बाद लोनावाला पुलिस ने पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है कि खराब मौसम में इस तरह के खतरनाक पर्यटन स्थलों पर सावधानी रखें।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *