ताज़ा खबरे
Home / pimpri / धोखादायक वृक्षों की छंटाई करो- सचिन चिखले

धोखादायक वृक्षों की छंटाई करो- सचिन चिखले

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में शनिवार को हुई जोरदार मुसलादार बरसात के कारण निगडी परिसर के मुख्य सडक पर एक पेड गिरा. वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प है. निगडी में जितने भी धोखादायक वृक्ष है उनकी छंटनी की जानी चाहिए. ऐसी मांग मनसे शहरध्यक्ष व नगरसेवक सचिन चिखले ने की.
पालिका आयुक्त को एक निवेदन देकर यह मांग की है कि प्रभाग क्र. 11 निगडी यमुनानगर में महाराणा प्रताप पुतला से दुर्गानगर चौक तक 40 से 45 वर्ष पूर्व ग्रीन ट्री की पेड लगाए गए थे. यह पेड काफी बडे हो गए. इसी के टच में पालिका ने अमृत योजना अंतर्गत ड्रेनेज लाईन भी डाली है. पेड एक बाजू से झुककर खतरे की घंटी बजा रहा है. एक ग्रीन ट्री वृक्ष गिरने से वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई. ऐसे कई वृक्ष गिरने के कगार पर खडे है.वृक्ष उद्यान विभाग की टीम सर्वेक्षण करें और धोखादायक वृक्षों को करीबन 15 फुट ऊंचाई तक छंटनी करें. ताकि किसी की जीवित न हो. ऐसी मांग सचिन चिखले ने की.

Check Also

संजोग वाघेरे नामांकन रैली में भीड़ जुटाने में बाजी मारी

पिंपरी- मावल लोकसभा चुनाव में शिवसेना की शिवसेना से जंग जारी है। शिवसेना शिंदे गुट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *