ताज़ा खबरे
Home / pimpri / काळेवाडी में सर्वाधिक अवैध बांधकाम, सर्वेक्षण में प्रशासन मेहरबान

काळेवाडी में सर्वाधिक अवैध बांधकाम, सर्वेक्षण में प्रशासन मेहरबान

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में नए विकसित अवैध बांधकामों के सर्वेक्षण का आंकडा संपत्ति कर विभाग ने घोषित किया. उनके अनुसार 15 दिनों के सर्वेक्षण में शहर के अंदर कुल 15 हजार अवैध बांधकाम चिन्िेहत हुए है. जिसमें 308 नए अवैध बांधकाम, 3489 बृद्धि बांधकाम 483 इस्तेमाल इमारतों में बदलाव के आंकडे कर संकलन विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. प्रवीन आष्टीकर ने दिए है.इन आंकडों में काळेवाडी के आंकडे नहीं दिए गए. मतलब सर्वेक्षण टीम की नजर में काळेवाडी में आल इज वेल की स्थिती है. एक भी अवैध बांधकाम, बढोत्तरी वाले बांधकाम नहीं दिखाई दिए. जबकि काळेवाडी अवैध बांधकाम मामले में नंबर वन पर है. बांधकाम विभाग में दी गई सैकडों शिकायतें और भेजी गई नोटीस को भी आधार बनाया जाता तो संख्या 100 के पार है. काळेवाडी परिसर के बीट निरिक्षक, प्रशासन अधिकारी, मंडल अधिकारी काळेवाडी पर इतना मेहरबान क्यों है? आयुक्त इसकी जांच पडताल करें. काळेवाडी परिसर के सबसे भ्रष्ट बीट निरिक्षक है जो एक स्लेब के पीछे 30 हजार का रेट निकालकर, स्थानीय नगरसेवकों से सांठगांठ करके खानापूर्ति के लिूए केवल नोटिस भेजकर सारे मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते है.
प्रशासन के दिए आंकडे में सर्वाधिक अवैध बांधकाम के मोशी में दिखाए गए है अगर ईमानदारी से सर्वेक्षण कराया जाए तो काळेवाडी एक नंबर पर दिखाई देगा.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *