ताज़ा खबरे
Home / pimpri / नशीले पदार्थ के कारोबारियों को मिले फांसी की सजा- अजित पवार

नशीले पदार्थ के कारोबारियों को मिले फांसी की सजा- अजित पवार

मुंबई. राकांपा नेता अजित पवार ने नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त आरोपियों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करने की मांग की है। उन्होंने के कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन के चलते युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पवार ने कहा कि कुछ देशों के लोग यहां आकर नशे का कारोबार करते हैं ऐसे लोगों को देश में आने पर रोक लगानी चाहिए।इसके जवाब गृहराज्यमंत्री डॉ रणजीत पाटील ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ कानून कड़े किए गए हैं, जिन मामलों में दो साल तक की सजा का प्रावधान था उसे बढ़ा कर 10 साल कर दिया गया है, जबकि 10 साल तक सजा के प्रावधान वाले मामलों में सजा बढ़ाकर 20 साल तक कर दी गई है।उन्होंने बताया कि राज्य में इस साल अब तक नशीले पदार्थ रखने के आरोप में 461 जबकि इसके सेवन के आरोप में 6314 मामले दर्ज किए गए है।

2018 में नशीले पदार्थ रखने के 751 मामले दर्ज

साल 2018 में राज्यभर में नशीले पदार्थ रखने के 751 और सेवन के 11443 मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने बताया कि मुंबई की तरह नागपुर, पुणे, ठाणे आयुक्तालयों में नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी नार्कोटिक्स सेल बनाए गए हैं। इसके अलावा औरंगाबाद शहर, नाशिक शहर और रायगढ जिलों में भी स्वतंत्र नशा विरोधी पथक तैयार किया गया है। राज्य के दूसरे हिस्सों में अपराध शाखा ही नशीले पदार्थों के कारोबार के मामलों में कार्रवाई करती है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *