ताज़ा खबरे
Home / pimpri / भाऊ-दादा को मिलेगा न्याय, पालकमंत्री का आश्‍वासन या गाजर, मूली ?

भाऊ-दादा को मिलेगा न्याय, पालकमंत्री का आश्‍वासन या गाजर, मूली ?

पिंपरी-मुख्यमंत्री की देवेंद्र फडणवीस की तर्ज पर आज पुणे के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने आश्‍वासन देते हुए कहा कि योग्य समय आने पर विधायक लक्ष्मण जगताप और महेशदादा लांडगे को न्याय मिलेगा. भाजपा संगठन का जो काम करता है उस पर 10 हजार ऑखे 20 हजार कान बारिक नजर रखता है. दोनों विधायकों के काम को हाईकमान ने ध्यान में रखा है. पुणे ग्रामीण परिसर को कई सालों से मंत्री पद नहीं था. यही कारण है कि बाळा भेगडे को राज्यमंत्री बनाया गया. योग्य समय आने पर अवश्य न्याय मिलेगा. ऐसा आश्‍वासन श्री पाटिल ने दी.
सिंगापुर में परिवार के साथ सैरसपाटा पर गए विरोधी पक्षनेता दत्ता काका साने ने अपनी प्रतिक्रिया भेजी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा वाले भाऊ-दादा को बार बार मूर्ख बना रहे है. फिर भाजपा की सत्ता लाओ फिर 5 साल आपको गाजर, केला के साथ साथ हडपसर की मूली भी देंगे. भाजपा के नेता अब अपने ही विधायकों को जूमला का झूंनझूना तमा रहे है. आश्‍वासन देने में मुख्यमंत्री की पीएचडी हो गई है. ना जाने भाऊ को यह बात कब समझ में आएगी. श्री साने ने ऐसे व्यंग्यात्मक लहजे में पालकमंत्री के आश्‍वासन की खिल्ली उडायी.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *