ताज़ा खबरे
Home / pimpri / मावल से श्रीरंग बारणे और शिरुर से अमोल कोल्हे विजयी

मावल से श्रीरंग बारणे और शिरुर से अमोल कोल्हे विजयी

पिंपरी- मावल लोकसभा से शिवसेना प्रत्याशी श्रीरंग बारणे अपने निकटतम प्रतिद्धंदी राष्ट्रवादी के उम्मीदवार पार्थ पवार को लगभग 2 लाख 14321 हजार वोटों से पराजित किया. बारणे को कुल 7 लाख 6494 हजार वोट मिले जबकि पार्थ को 4 लाख 92 हजार 173 वोट मिला. बारणे ने शिवसेना का गढ बचाने में कामयाब रहे . वंचित आघाडी के राजाराम पाटिल को 73319 वोट मिला. मगर शिरुर में आढळवार पाटिल की भैंसे पानी में चली गई और शिवसेना का गढ बचा नहीं सके. यहां राकांपा के उम्मीदवार डॉ. अमोल कोल्हे लगभग 56 हजार 252 वोटों से जीत दर्ज की है. कोल्हे को कुल 595388 वोट और शिवाजी अढळराव पाटिल को कुल 539130 वोट मिला. बारामती से शरद पवार की कन्या सुप्रिया सुळे विजयी घोषित हुई है. इनको कुल 679803 वोट मिला जबकि भाजपा की कंचन कूल को 526979 वोट मिला. सुप्रिया सुळे 1 लाख 52824 हजार वोटों से विजयी घोषित की गई.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *