ताज़ा खबरे
Home / pimpri / शिरुर में कोल्हे और मावल में बारणे आगे, बारामती से सुप्रिया पीछे

शिरुर में कोल्हे और मावल में बारणे आगे, बारामती से सुप्रिया पीछे


पिंपरी- पूर्व अनुमान के अनुसार शिरुर लोकसभा से मिले अब तक के रुझान में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अमोल कोल्हे अपने प्रतिद्धंदी शिवसेना प्रत्याशी शिवाजीराव आढळराव पाटिल से आगे चल रहे है. कोल्हे को 40771 और पाटिल को 22676 को कुल वोट प्राप्त हुए है. कोल्हे 18095 वोटों से आगे चल रहे है.जबकि मावल से शिवसेना प्रत्याशी श्रीरंग बारणे अपने प्रतिद्धंदी राष्ट्रवादी प्रत्याशी पार्थ पवार से बढत बनाए हुए है. बारणे को 75037 वोट िमिले जबकि पार्थ को 62868 वोट मिले. बारणे 12169 मतों से आगे चल रहे है.सबसे चौंकाने वाला रुझान बारामती से आ रहा है जहां शरद पवार की कन्या सुप्रिया सुळे अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कंचन राहुल कूल से 8259 वोटों से पीछे चल रही है. सुळे को अबतक कुल वोट 18723 और कंचन कूल को 26982 वोट मिले है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *