ताज़ा खबरे
Home / pimpri / कष्टकरी माथाडी कामगारों के परिजनों को फ्री मजदूर हेल्थकर्ड

कष्टकरी माथाडी कामगारों के परिजनों को फ्री मजदूर हेल्थकर्ड

 आरोग्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों होगा वितरण
कामगार नेता, महाराष्ट्र मजदूर संघटना के अध्यक्ष इरफान सय्यद की अनोखी पहल
पिंपरी-महाराष्ट्र मजदूर संघटना की ओर से उद्योगनगरी में कष्टकरी माथाडी कामगार व उनके परिजनों को मजदूर हेल्थकर्ड की मुफ्त सुविधा मिलने जा रही है. राज्य के आरोग्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हेल्थकार्ड का वितरण किया जाएगा. कामगार नेता, महाराष्ट्र मजदूर संघटना के अध्यक्ष इरफान सय्यद की इस अनोखी पहल की प्रशंसा हो रही है. राज्य में पहली बार कोई कामगार संघटना अपने गरीब कामगारों के लिए ऐसी आरोग्य संबंधित योजना लागू करने जा रही है. जून महिने में मंत्री शिंदे के हाथों शुभारंभ होगा. आज पत्रकार परिषद में इरफान सय्यद ने ऐसी जानकारी दी. संघटना के सल्लागार बाळासाहेब शिंदे, सहसचिव प्रवीण जाधव उपाध्यक्ष खंडू गवळी, भिवाजी वाटेकर, आप्पा कौंदरे, प्रदीप धामनकर, संदीप मधुरे, ज्ञानोबा मुजूमले, आबा मांढरे, बांगर मामा, पांडूरंग काळोखे, संतिश कंठाळे, गोरक्ष दुबाले, राजू तापकीर, बाबासाहेब पोते, अभय म्हात्रे, अशोक साळुंखे, समर्थ नाईकवाडे, बबन काळे, उद्धव सरोदे, बळीराम कंठाळे, ज्ञानदेन पाचपूते, प्रभाकर गुरव, मारुती वाळूंज, ज्ञानेश्वर घनवट, विजय खंडागळे, चंद्रकांत पिंगट, डॉ. समिर देशमुख, डॉ. महेश शेटे, डॉ. सुभाष निकम, डॉ. देविराज पाटील उपस्थित थे.
श्री सय्यद ने बताया कि शहर में उनके 7000 सभासदस्यों के लिए यह निशुल्क योजना है. शहर के नामचीन हॉस्पिटल मदद के लिए आगे आए हैं. फ्री ओपीडी और उपचार पर 30-40 प्रतिशत डिस्काऊंट तत्व पर योजना शुरु की जाएगी. 1 वर्ष के बाद हेल्थकर्ड का नूतनीकरण किया जाएगा. कामगारों और उनके परिवार वालों के लिए यह आरोग्य योजना पूर्ण रुप से मुफ्त है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *