ताज़ा खबरे
Home / pimpri / बारामती का पार्सल बारामती को वापस भेजो – मुख्यमंत्री

बारामती का पार्सल बारामती को वापस भेजो – मुख्यमंत्री


पनवेल- जिस उम्मीदवार का मतदान मावल लोकसभा क्षेत्र में नहीं है,जो उम्मीदवार खुद को अपने लिए मतदान कर नहीं सकता. बारामती से आए ऐसे पार्सल को वापस बारामती भेजने का काम मावल के मतदाता करें. ऐसी अपील मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज पनवेल में की.
आज शिवसेना भाजपा आरपीआई के संयुक्त उम्मीदवार श्रीरंग बारणे के प्रचारार्थ आयोजित सभा में मुख्यमंत्री बोल रहे थे. इस मंच पर आरपीआय अध्यक्ष रामदास आठवले, खासदार श्रीरंग बारणे, महापौर डॉ. कविता चौटमल, आमदार प्रशांत ठाकूर, आमदार मनोहर भोईर, कोकण म्हाडाचे अध्यक्ष बाळासाहेब पाटील, पूर्व सांसद रामशेठ ठाकूर, पूर्व विधायक देवेंद्र साटम, जिल्हा प्रमुख शिरीष घरत, संपर्क प्रमुख दत्ता दळवी, जगदीश गायकवाड, उपमहापौर विक्रांत पाटील, बबनदादा पाटील, अरुण भगत, दिलीप पाटील, सुशील शर्मा, महेश बालदी आदि रथी महारथी उपस्थित थे.
माढा लोकसभा से राष्ट्रवादी की ओर से मैं ही ओपनिंग करुंगा ऐसा बोलने वाले शरद पवार क्रिकेट टीम के 12 वें खिलाडी साबित हुए. मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के उपलिब्धयों को गिनाया .रामदास आठवले ने कहा कि शरद पवार का निर्णय गया व्यर्थ, क्यों भेजे पवार पार्थ ऐसे अपने शायराना अंदाज में आठवले ने कहा कि श्रीरंग बारणे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अखाडे में पहलवानी सीखी है. इस बार भी विरोधी उम्मीदवार को चारों खाने चित करेंगे. बारणे पांच साल संसद में जनता की आवाज उठाने वाले नंबर वन के सांसद बने. संसद के कामकाज के बारे में अनुभव लिया. फिर जनता नए उम्मीदवार को क्यों चुनकर भेजे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *