ताज़ा खबरे
Home / pimpri / शहर लौकिक प्रतिनिधि चुनकर दिल्ली भेजो- लक्ष्मण जगताप

शहर लौकिक प्रतिनिधि चुनकर दिल्ली भेजो- लक्ष्मण जगताप

बारणे के सारथी बने लक्ष्मण,बूथ स्तरीय तैयारी की संभाली कमान

पिंपरी- महाभारत में जैसे अर्जून के विजयरथ के सारथी कृष्ण भगवान थे. ठीक उसी तर्ज पर मावल लोकसभा के शिवसेना-भाजपा उम्मीदवार श्रीरंग बारणे के विजयरथ के सारथी विधायक लक्ष्मण जगताप बने है.चुनाव की बूथ स्तरीय तैयारी कैसी की जाती है इस मामले में जगताप को महारथ हासिल है. मनोमिलन के बाद जगताप मोदी मिशन में निकल चुके है. बारणे से अपने सारे बैर को दफनाते हुए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन हेतू तूफानी बैठकें कर रहे है. यह बैठक प्रभाग स्तरीय ली जा रही है. हर बैठक में लक्ष्मण जगताप खुद पहुंच रहे है. प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं की अडचन, समस्या को भी सुनकर ऑन स्पॉट हल कर रहे है.
आज काळेवाडी प्रभाग क्र.22 के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की ज्ञानेश्‍वरी मंगल कार्यालय में आयोजित बैठक में पहुंचे. उनके साथ भाजपा प्रवक्ता अमोल थोरात भी पधारे.बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री जगताप ने कहा कि शहर लौकिक प्रतिनिधि को चुनकर दिल्ली भेजने का काम भाजपा शिवसेना के कार्यकर्ता करें.उनका इशारा पार्थ पवार से थो जो बाहरी उम्मीदवार है और बारणे अपने शहर का उम्मीदवार है. यह बिना कुछ बोले जगताप ने कार्यकर्ताओं को संदेश देने का काम किया. चिंचवड विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा मतदान देने का संकल्प हर कार्यकर्ताओं को लेना होगा. मावल से शिवसेना भाजपा का उम्मीदवार नरेंद्र मोदी है यह मन में पक्का विचार लेकर चुनावी काम में लगने की अपील लक्ष्मण जगताप ने की.केंद्र, राज्य व पालिका स्तर पर कालेवाडी परिसर में जो विकास काम हुए वो घर घर जनता तक पहुंचे. काळेवाडी परिसर से 70 प्रतिशत मतदान का टारगेट भाऊ ने बूथ प्रमुखों को दी. चिंचवड से 1 लाख मतदान युती उम्मीदवार को देने के संकल्प को जगताप ने फिर दोहराया. अमोल थोरात ने 100 मतदान, 20 घर का मंत्र दिया मन की पीडा को बयान करते हुए कहा कि भाजपा को यह सीट मिले इस बारे में प्रयास किया गया मगर शिवसेना को सीट गई. यह मन की बात थोरात, भाऊ व अन्य वक्ताओं के संबोधन में दिखी.इस अवसर पर पालिका प्रभाग सदस्य विनोद तापकीर, नगरसेविका नीता पाडाले, विलास पाडाले, नगरसेवक चंद्रकांत नखाते, पूर्व नगरसेवक प्रमोद ताम्हाणकर, संभाजी नढे, पूर्व नगरसेविका सौ. ज्योती सुखलाल भारती आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *