ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पार्थ पवार के पास 20 करोड की संपत्ति, मां-भाई से लिया 9 करोड का कर्ज

पार्थ पवार के पास 20 करोड की संपत्ति, मां-भाई से लिया 9 करोड का कर्ज


पिंपरी- मावल लोकसभा से राष्ट्रवादी के उम्मीदवार पार्थ पवार ने आज अपने नामांकन पत्र में 20 करोड रुपये की संपत्ति घोषित की. जिसमें से 9 करोड रुपये का कर्ज मां भाई से लिया है. पार्थ पवार अविवाहित है. व्यवसाय, खेती से मिलने वाली कमाई को चुनाव आयोग में दिखाया है. उनके उपर एक भी अपराध दर्ज नहीं. किसी भी बैंक से कर्ज नहीं लिया मगर अपनी माता सुनेत्रा पवार से 7 करोड 13 लाख 13 हजार 295 और छोटे भाई जय से 2 करोड 23 लाख ऐसे कुल 9 करोड 36 लाख रुपये कर्ज लेने की बात शपथपत्र में कबूल किया है. बारामती, मुलशी तहसील में खेती की जमीन का उल्लेख किया गया.
आज पार्थ और श्रीरंग बारणे नामांकन भरने के बाद तहसीलदार कार्यालय के बाहर अचानक दोनों का आमना सामना हो गया. दोनों की ओर से भारतीय शिष्टाचार दिखा. दोनों ने हाथ मिलाया और एक दूसरे को शुभेच्छा दी. यह नजारा कम ही देखने को मिलता है. बाकी जगह आपसी प्रतिद्धंद्धी एक दूसरे के ऊपर भौंए ताने रहते है. कीचडबाजी,आरोप प्रत्यारोप करते है. मगर मावल के दोनों प्रमुख उम्मीदवार आज तक के प्रचार में एक दूसरे के बारे में कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किए.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *