ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / मोदी की वर्धा रैली फ्लॉप, मैदान से भीड गायब

मोदी की वर्धा रैली फ्लॉप, मैदान से भीड गायब

वर्धा- महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी प्रचार के लिए आयोजित प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली फ्लॉप हो गई. मैदान से भीड गायब दिखी. लाखों की भीड जुटाने का दावा करने वाली भाजपा को हजारों की भीड जुटाने में पसीने छुट गए. मैदान के पीछे लगी आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रही. मोदी की पिछले हफ्ते मेरठ में रैली थी वहां भी भीड नहीं जुट सकी. युपी के मुख्यमंत्री योगीनाथ की रैली में भी भीड नदारद दिखी.
लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का दम भरने वाली भाजपा के लिए वर्धा रैली चिंता में डाल दी है. भाजपा के उम्मीदवार मोदी की जादुई भाषण के भरोसे थे. आज फ्लॉप रैली को देखकर खतरा महसुस करने लगे है. वर्धा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन कुंभकर्ण की तरह है। दोनों में हर कोई 6-6 महीने तक सोता है। एनसीपी में पारिवारिक कलह, पवार ने हवा का रुख भांपते हुए चुनान न लड़ने का फैसला किया शरद पवार पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा- प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले लोगों ने अब चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। एक समय था जब शरद पवार जी सोचते थे कि वो भी प्रधानमंत्री बन सकते ह््ैं। उन्होंने ऐलान भी किया था कि वो ये चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अचानक एक दिन बोले कि मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *