ताज़ा खबरे
Home / pimpri / बारामती के जनरल डायर पुत्र को शुन्य मत देकर शहीद धरतीपुत्रों को श्रद्धांजलि दो – शिवतारे

बारामती के जनरल डायर पुत्र को शुन्य मत देकर शहीद धरतीपुत्रों को श्रद्धांजलि दो – शिवतारे

मावल से राष्ट्रवादी को शुन्य वोट देकर गोलीकांड के शहीदों को दो सच्ची श्रद्धांजलि

पिंपरी- बारामती के जनरल डायर को सबक सिखाने का समय आ गया. मावल परिसर से राष्ट्रवादी कांग्रेस को शुन्य मत देकर गोलीकांड के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करो. ऐसा आवाहन आज जलसंपदा राज्यमंत्री विजय शिवतारे ने मतदाताओं से किया. शिवसेना भाजपा रिपाई रयत क्रांति संघटना महागठबंधन के अधिकृत उम्मीदवार सांसद श्रीरंग बारणे के प्रचारार्थ हेतू वडगांव मावल में आयोजित सम्मेलन के दौरान बोल रहे थे. शिवतारे के हाथों नारियल तोडकर प्रचार का शुभारंभ किया. इस अवसर पर शिवसेना उपनेता व प्रवक्ता डॉ. नीलम गोर्‍हे, मावल के भाजपा विधायक बालासाहेब भेगडे, पूर्व विधायक दिगंबर शेठ भेगडे, रुपलेखा ढोरे, नगराध्यक्षा सुेरखा जाधव. शिवसेना जिल्हा प्रमुख गजानन चिंचवडे, पिंपरी चिंचवड शिवसेना शहर अध्यक्ष योगेश बाबर आदि मान्यवर उपस्थित थे.
श्री शिवतारे ने पवार परिवार पर तीर छोडते हुए आगे कहा कि 1991 में बारामती ने जो गलती की उसकी पुनरावृत्ती न होने पाए. वर्ना भ्रष्ट्राचार की परंपरा आगे बढाने के लिए हम सब पाप के भागीदार बनेंगे. महाराष्ट्र इसके लिए कभी माफ नहीं करेगा. पब में नाचने वाला लडका रथयात्रा में नाचने लगा. आलिशान मोटर गाडी में घूमने वाला लडका बैलगाडी की सवारी करने लगा. मावल लोकसभा क्षेत्र की जनता को पार्थ नहीं सारथी चाहिए. जो विकास की गाडी सारथी बनकर हांक सके.श्रीरंग बारणे पांच साल सारथी बनकर मावल के विकास की गाडी सफलता पूर्वक हांकने का काम किया. दोबारा बारणे को ही सारथी बनाया जाना चाहिए. आजोबा कहता है कि नाती को चुनकर दो, नाती कहता है आजोबा को प्रधानमंत्री बनाओ. हमारी प्रगति में तुम्हारी प्रगति है. 50 साल में किसकी प्रगति हुई यह बात किसी से छुपी नहीं. नीलम गोर्‍हे ने कही कि पिंंपरी चिंचवड में जनता राष्ट्रवादी को पराजित की अब मावल से पार्थ पवार को पराजित करेगी. ऐसा विश्‍वास है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *