ताज़ा खबरे
Home / pimpri / शादी के जोड़े में युवती ने दी परीक्षा, फिर की शादी

शादी के जोड़े में युवती ने दी परीक्षा, फिर की शादी

पुणे-महाराष्‍ट्र के पुणे शहर के सिंहगद कॉलेज में गुरुवार एक रोचक नजारा देखने को मिला। कॉलेज में बड़ी संख्‍या में परीक्षा देने पहुंचे स्‍टूडेंट्स के बीच लाल जोड़े में पहुंची एक छात्रा सबके आकर्षण का केंद्र बन गई। दरअसल, 23 वर्षीय छात्रा की शादी थी और इसीलिए वह परंपरागत मराठी लिबास में कॉलेज पहुंची थी। लाल जोड़े में छात्रा बेहद सुंदर लग रही थी।हिंगने इलाके की रहने वाली पल्‍लवी की परीक्षा दोपहर दो बजे से तीन बजे तक थी। उसी दिन की उनकी मंगनी हुई थी और शाम को उनकी शादी थी। मंगनी के बाद वह सीधे परीक्षा देने पहुंची थीं। नौआरी साड़ी पहनीं पल्‍लवी दुल्‍हन के ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्‍होंने काफी जूलरी पहन रखी थी और बालों को फूलों से सजा रखा था।
इंजिनियर पति के साथ लिए सात फेरे
एक घंटे की परीक्षा के दौरान वह सबके आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इसके बाद उन्‍हें हल्‍दी की रस्‍म के लिए जाना पड़ा। पल्‍लवी की शादी विशाल भारेकर से हुई जो पेशे से सिविल इंजिनियर हैं। परिवारवालों ने बताया कि शादी का कार्यक्रम पहले से तय था और दुर्भाग्‍य से उसी समय परीक्षा की डेट भी पड़ गई।
परीक्षा के दौरान कई लोगों ने पल्‍लवी को बधाई दी। उधर, ससुराल और मायके दोनों ही पक्ष के लोगों ने पल्‍लवी के परीक्षा देने के फैसले का समर्थन किया। परीक्षा देने के बाद गुरुवार रात को पल्‍लवी और विशाल शादी के बंधन में बंध गए।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *