ताज़ा खबरे
Home / pimpri / सील किया सतना लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर का कैसे खुला ताला?

सील किया सतना लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर का कैसे खुला ताला?

सतना-जी हां हम बता दें कि सतना के मशहूर डॉक्टर बी.एल गुप्ता के बंगले में लाइफ लाइन नामक मेडिकल स्टोर है जिसे डॉक्टर गुप्ता ने मरीजों को लूटने का अड्डा बना रखा है .हम यह भी बता दं कि यह मेडिकल स्टोर लूटने के नाम पर मशहूर हो गया है यहां पर कई बार छापे मारकर ड्रग विभाग की ओर से कार्यवाई की गई, सील किया गया फिर बडा मलीदा डॉक्टर बी एल गुप्ता से लेकर इसे पुनः मरीजों को लूटने हेतु खोल दिया जाता है
हाल ही में दिनाँक 1 फरवरी 2019 को ड्रग विभाग की तरफ से ड्रग विभाग की निरीक्षक सोनाक्षी चौहान के द्वारा लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर में छापा मारने की कार्यवाही की गई जिसमें यह पाया गया कि मेडिकल स्टोर की संचालिका श्रीमती सरोज गुप्ता महाराष्ट्र के मुंबई शहर में जुहू चौपाटी लजीज ब्यंजनों का लुफ्त उठा रही थी दूसरी तरफ मेडिकल स्टोर चलाने हेतु जिससे लायशंस डॉक्टर गुप्ता ने किराए पर ले रखा है वह मोहतरमा दीवाली दशहरा की तरह ही मेडिकल स्टोर में नजर आती है
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मोहतरमा ने अपने लायशंस का किराया भी एडवांस में ले रखा है तथा इस मेडिकल स्टोर में मन मर्जी दाम मरीजो ंसे वसूले जाते है जब की वही दवाइयां बाहर की दुकानों पर 20% से 40%तक की छूट में मिलती है बडे ताजुब की बात है कि इस मेडिकल स्टोर पर दवाइंया बेचने का काम 8 वीं फेल लडके कर रहे है जिन्हे अंग्रेजी में नाम लिखना तक नही आता नाम नही छापने की शर्त पर ड्रग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जबलपुर में बैठे अधिकारी श्री डोंगरे तथा ड्रग इंसपेक्टर ने मेडिकल स्टोर की सील खोलने हेतु डॉक्टर बी एल गुप्ता से कई लाख की सौदेबाजी करके इस मेडिकल स्टोर का सील खोल दिया. छापे के दौरान कई अनियमिताएं पाई गई थी इसके बावजूद ड्रग अधिकारी डोगरे और ड्रग निरीक्षक सोनाक्षी चौहान ने अपने निजी स्वार्ध हेतु पद का दुरुपयोग कर इस तरह से इन्हे बढावा व गरीब मरीजों को लुटवाने में सहयोग कर रहे है इसके एवज में इन दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को अच्छा खासा मलीदा डॉक्टर बी एल गुप्ता ने दिया है सूत्रों की माने तो आयुष्मान हॉस्पिटल का यह भागीदारी है यही वजह है कि अगर कोई मरीज आयुष्मान हॉष्पिटल में भर्ती होता है तो दवाईयों की पर्ची मरीज को नहीं दी जाती बल्कि हॉस्पिटल के कंपाउन्डर के द्वारा दवाई की पर्ची सीधे डॉक्टर बी एल गुप्ता के मेडिकल स्टोर में भेजी जाती है मरीजों के परिजनों को धमकाया जाता है यही वजह है कि लोग डॉक्टर गुप्ता की बजाय जिला अस्पताल जाना पसंद करते है आज के समय का आलम यह है कि सारे वेड खाली पडे है एक तरफ डॉक्टर को भगवान कहा जाता है परंतु डॉक्टर बी एल गुप्ता जैसों ने इसे एक ब्यापार बना दिया है अब देखने बाली बात यह होगी कि इसे बचाने वाले ड्रग विभाग के डोंगरे और भ्रष्ट ड्रग निरीक्षक सोनाक्षी चौहान पर मध्य प्रदेश के होनहार मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश सरकार कोई कार्वाही करती है या फिर यह लूट लगातार चलती रहेगी

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *