ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / विलास लांडे हो या दिलीप वलसे, फर्क नहीं पडता, चुनाव मैं ही जीतूंगा- शिवाजीराव आढळराव

विलास लांडे हो या दिलीप वलसे, फर्क नहीं पडता, चुनाव मैं ही जीतूंगा- शिवाजीराव आढळराव


पिंपरी- शिरुर लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी-कांग्रेस की ओर से विलास लांडे खडे रहे या फिर दिलिप वलसे पाटिल कोई फर्क पडने वाला नहीं. क्यों चुनाव मैं ही जितूंगा. ऐसे आत्मविश्‍वास से शिवसेना सांसद शिवाजीराव आढळराव पाटिल ने आज पत्रकार परिषद में कहा. श्रीपाटिल ने कहा कि अपने काम के दम पर जनता फिर चुनकर दिल्ली भेजेगी. उन्होंने ये भी कहा कि दिलीप वलसे पाटिल से उनका संबंध मधुर है और वो राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं. विलास लांडे और विधायक महेश लांडगे के रिश्ते का हवाला देते हुए कहा कि रिश्ता बाजू में रखकर गठबंधन धर्म का पालन करते हुए महेश दादा मेरा ही प्रचार करेंगे. ऐसा पूरा विश्‍वास है. शिवसेना गटनेता राहुल कलाटे, महिला संघटिका सुलभा उबाळे, नगरसेवक अमित गावडे, पूर्व नगरसेवक धनंजय आल्हाट आदि उपस्थित थे.
श्री पाटिल ने आगे कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन से पहले चाहे जो आरोप प्रत्यारोप का दौर चला हो मगर अब दोनों पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव प्रचार करेंगे. शिरुर, मावल सीट पर भाजपा के दावा के सवाल पर कहा कि पार्टी हाईकमान जो निर्णय लेगा मंजूर होगा.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *