ताज़ा खबरे
Home / pimpri / हर पुलिस स्टेशन की सीमा में जुगार, मटका अड्डा जोरों पर

हर पुलिस स्टेशन की सीमा में जुगार, मटका अड्डा जोरों पर


पुलिस कमिश्‍नर आयुक्त को रखा अंधेरे में
राज भाजपा का, दो नंबर के धन्धे राष्ट्रवादी नेताओं के
पुलिस कमिश्‍नर ईमानदार, पुलिस स्टेशन, चौकी के अधिकारी, कर्मचारी भ्रष्ट
पिंपरी- पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय स्वतंत्र होने के बावजूद शहर में जुगार, मटका अड्डा बंद होने का नाम नहीं ले रहा. शहर के हर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जुगार, मटका अड्डा जोरों पर चल रहे हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को इन अड्डों के बारे में पूरी जानकारी है. हर दिन पुलिस इन अड्डों पर दिखाई देती है. मगर कोई कार्रवाई नहीं करती. मीडिया में खबर आने के बाद दो चार दिनों के लिए अड्डे बंद रखे जाते है फिर अड्डे शुरु हो जाते है. कार्रवाई दिखावा के लिए की जाती है. पुलिस स्टेशन, चौकी की पुलिस भ्रष्ट है. ईमानदार पुलिस कमिश्‍नर पद्नाभन को अंधेरे में रखा जा रहा है. ऊपर की पुलिस टीम नई है इसलिए उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती. चौकी और स्टेशन की पुलिस टीम पुरानी है. इनके अशीर्वाद से दो नंबर के धन्धे शहर में फलफुल रहे है.
आओ कुछ जुगार, मटका धन्धा कहां कहां चल रहा है उसकी जानकारी पुलिस कमिश्‍नर को देतेे है.
1) सांगवी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत – नदी के किनारे आसवानी गोपालन केंद्र के पास जुगार मटका शुरु
2) वाकड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत – काळेवाडी में चर्च-वाशिंग सेंटर के पास गली में पत्राशेड में जुगार मटका शुरु
3) चिखली पुलिस स्टेशन के अंर्तगत- साने पुलिस चौकी के पास कृष्णानगर स्पाईन रोड के भिम शक्तिनगर झोपडपटटी
के पास बडा जुगार मटका अड्डा शुरु
4) निगडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत- निगडी जकात नाका के पास सबडे बडा मटका जुगार अड्डा शुरु
5) भोसरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत- भोसरी के पास नाशिक रोड टच पुल के सामने बडा जुगार अड्डा शुरु
6) भोसरी पुलिस स्टेशन के ही अंतर्गत- डी वाय पटील कालेज के पीछे महात्मा फुलेनगर झोपडपट्टी में मटका जुगार
अड्डा शुरु
7) पिंपरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रिव्हर रोड पर मोबाईल दुकान के अंदर, भाटनगर के अंदर जुगार मटका अड्डा शुरु
8) वाकड पुलिस के अंतर्गत- काळेवाडी के अंदर कृष्णा रेसिडेंसी, एक नगरसेवक के निवास के पास शराब
की दुकान के अंदर बीआर बार शुरु
9) वाकड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत- पेट्रोल पंप के सामने किराना दुकान में गुटका,पेट्रोल पंप के पीछे बीआरटी रोड
बस अड्डा के पास कच्ची शराब की विक्री
10) शहर के हर पानटपरी पर गुटका, मादक नशीला पदार्थ, पलंग तोड पान की खुलेआम विक्री
शहर के चारों तरफ जुगार, मटका, कच्ची शराब, गुटका, युरिया मिश्रित दुध में मिलावट व नामचीन दुध कंपनियों के नाम से विक्री, सरकारी अनाज की विक्री आदि गोरख धन्धे जोरों पर चल रहे है. यह सब स्थानीय पुलिस और नेताओं की देखरेख, आशीर्वाद से चलाए जा रहे है. सामाजिक कार्यकर्ता रमेश वाघेरे ने बडी मेहनत करके इन धन्धों की खोज की और पुलिस कमिश्‍नर को एक पत्र देकर मांग की है कि इन अड्डों पर स्थायी रुप से कार्रवाई हो. क्यों कि शहर में जो क्राईम अपराध का ग्राफ दिन पर दिन बढ रहा है उसके लिए इन अड्डों के चालक मालक द्धारा अपराधियों को पनाह देने का बडा कारण है
सामाजिक कार्यकर्ता रेमश वाघेरे जब इन अड्डों के चालक मालक के बारे में पता किया तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया. अधिकांश अड्डों को पर्दे के पीछे चलाने वाले राष्ट्रवादी के नगरसेवक, स्थानीय नेता है. अड्डा चालक खुलेआम कहते है कि पुलिस, पत्रकार को हम हफ्ता देते है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता. अगर कोई सामाजिक कार्यकर्ता, या ईमानदार पत्रकार इस बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी देता है तो उस पर संदेह भरी निगाहों से देखा जाता है कि इसे पैसा नहीं मिला इस कारण शिकायत करने चला आया. फिर यही पुलिस वाले अड्डा चालकों को फोन नंबर देकर मैनेज करने का प्रयास कराते है. कभी कभी तो पुलिस वाले ही डायरेक्ट मैनेज करने लगते है. अगर कोई मैनेज नहीं होता तो मारने की धमकी दी जाती है. इससे भी बात नहीं बनी तो पुलिस वालों की मदद से फर्जी गुनाह दर्ज कराने से पीछे नहीं हटते. कुछ अड्डा चालक तो किसको कितना हफ्ता देते है खुलेआम लिस्ट दिखाते है. इतना बडा हौसला,डेअरिंग बिना स्थानीय पुलिस, सफेदपोश नेताओं केआशीर्वाद के बिना संभव नहीं.श्री वाघेरे ने ईमानदारी का दम भरने वाले ईमानदार कमिश्‍नर श्री पद्नाभन से मांग की है कि अपने ईमानदार पुलिस अधिकारियों की देखरख में सभी अड्डों पर कार्रवाई करके चालकों और उनको आशीर्वाद देने वाले संबंधित भ्रष्ट पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करके अपनी ईमानदारी का प्रमाण दें. वर्ना यही समझा जाएगा कि टॉप टू बॉटम सब गोलमाल है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *