ताज़ा खबरे
Home / pimpri / लक्ष्मण जगताप जिद्दी, शास्तीकर माफी पर मुख्यमंत्री से अडे

लक्ष्मण जगताप जिद्दी, शास्तीकर माफी पर मुख्यमंत्री से अडे


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड भाजपा शहर अध्यक्ष और विधायक लक्ष्मण जगताप के स्वभाव के बारे में कोई जिद्दी, कोई खुन्शी, कोई आक्रामक मानता है. मगर उनका एक स्वभाव और भी है. वो जनता से किए वादों को कभी नहीं भूलते. जनता से जुडे कामों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाते है.इसी शास्तीकर माफी के मुद्दे पर अपने राजनीतिक गुरु अजितदादा पवार से भी बगावत करके राष्ट्रवादी कांग्रेस को छोडा. उनकी जिद्द थी कि मनपा से राकांपा का सूपडा साफ हो और भाजपा की पूर्ण सत्ता आए. वो भी अपने दम पर कर दिखाया. शास्तीकर माफी समय पर न होने से कहीं न कहीं उन्हे मलाल अवश्य है.
आज महाराष्ट्र विधानसभा सत्र का पहला दिन था. श्री जगताप शहरवासियों के अवैध बांधकामों पर शास्तीकर 1 हजार चौरस फुट तक माफी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से भिडते नजर आए. मुख्यमंत्री के सामने जिद्द किया कि किसी भी हालत में शास्तीकर माफी लोकसभा चुनाव से पहले घोषणा हो जाए. आपको बताते चलें कि 2008 के बाद शहर में निर्माण अवैध बांधकाम करीबन 63 हजार के आसपास है. पालिका मूल टैक्स से डबल शास्तीकर लगाकर लोगों का जीना हराम कर रखी है. 600 चौरस फुट तक शास्तीकर माफ हो चुका है. लेकिन इससे कम ही लोगों को लाभ मिल पा रहा है. अगर 1000 फुट तक शास्तीकर माफ होता है तो हजारों बांधकाम धारकों को दिलासा मिलेगा. पिछले लोकसभा, विधानसभा, मनपा चुनाव में लक्ष्मण जगताप, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने अपनी प्रचार सभा मे शास्तीकर पूर्ण माफी का आश्‍वासन दिए थे. जनता ने भी भरोसा करके राष्ट्रवादी की 15 साल की सत्ता उखाड फेंकी. अब 5 साल लंबे इंतजार के बाद जनता सवाल कर रही है कि क्या हुआ तेरा वादा? यही सवाल श्री जगताप के मन पर तीर की तरह चुभ रहा है कि इसी मुद्दे पर वो अपना राजनीतिक घर छोडा. फिर भी मुद्दा प्रलंबित है. इतनी मेहनत करके मनपा में सत्ता हासिल की. अगर वादा पूरा नहीं हुआ तो जगहंसाई होगी चुनाव में जनता के सामने क्या मुंह लेकर जाएंग? यही बात आज मुख्यमंत्री के सामने दमदार तरीके से श्री जगताप ने रखा और किसी भी हालत में आचारसंहिता लागू होने से पहले 1 हजार फुट तक के अवैध घरों से शास्तीकर हटाकर जनता को दिलासा मिले. ऐसा एक लिखित निवदेन मुख्यमंत्री को सौंपा.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *