ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे पुलिस आयुक्तालय में महिला कर्मचारी चिलचिलाती धूप में, अधिकारी एसी , कूलर रुम में

पुणे पुलिस आयुक्तालय में महिला कर्मचारी चिलचिलाती धूप में, अधिकारी एसी , कूलर रुम में


पुणे- पुणे पुलिस आयुक्तालय के गेट नंबर 3 में चिलचिलाती कडी धूप में सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाती पुलिस महिला कर्मचारी डियूटी करने पर मजबुर है. किस तरह चिलचिलाती धूप के बावजूद महिला कर्मचारी बिना कोई शिकायत के अपनीे डियूटी का फर्ज अदा कर रही है. धूप से बचने के लिए पत्राशेड, छावनी का भी इंतजाम नहीं. दूसरी तरफ आयुक्तालय का चेहरा मोहर बदलने के लिए रंग रोगन, टाईल्स, फर्शी आदि स्थापत्य काम जोरों पर चल रहे है. इस गेट से बडे बडे पुलिस अधिकारियों की गाडियां हर दिन गुजरती है. मगर किसी ने भी इस महिला कर्मचारी की तकलीफ को न सुना न समझा. दूसरी ओर आला अफसरों के लिए उनके चेंबर में एसी, कूलर जैसी हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है. अब सवाल उठता है कि आखिर पुलिस कर्मचारियों के साथ सौतेलापन का व्यवहार क्यों? कम से कम उनको कडी धूप से बचने लिए एक पत्राशेड या छोटी केबिन और पीने के लिए स्वच्छ व ठंडा पानी की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है. पुलिस कर्मचारी हो या अधिकारी सभी के स्वास्थ्य आरोग्य व हर संभव सुविधा पूर्ति में भेदभाव नहीं होना चाहिए. अगर भेदभाव होता है तो डियुटी पर तैनात कर्मचारी का मनोबल टूटेगा जो उचित नहीं होगा. उम्मीद है कि खबर पढते ही वरिष्ठ अधिकारी इस महिला पुलिस कर्मचारी की समस्या की ओर ध्यान देंगे और हर संभव सुविधा देने के लिए बिना विलंब कदम उठाएंगे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *