ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे: 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे को 16 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला

पुणे: 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे को 16 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला

पुणे-’जाको राखे साइयां, मार सके न कोय…’ यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। महाराष्ट्र के पुणे में बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे को 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बच्चे के बोरवेल से बाहर निकलते ही परिजन खुशी से झूम उठे। वहीं आसपास के मौजूद लोगों ने भी इस साहसिक और नेक काम के लिए एनडीआरएफ सहित बचाव कार्य में जुटे सभी लोगों की जमकर तारीफ की।पुणे के अंबेगांव में छह साल का एक बच्चा बुधवार को खेलते समय अचानक 200 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। बताया गया कि बच्चा लगभग 10 फीट की ऊंचाई पर फंसा हुआ था। मामले की जानकारी मिलते ही पुणे पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों ने भी बचाव टीम की पूरी मदद की। इसका नतीजा रहा कि 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *