ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पार्थ पवार पिंपरी चिंचवड में फुलटाइम, राष्ट्रवादी की बैटिंग फ्रंटफुट पर

पार्थ पवार पिंपरी चिंचवड में फुलटाइम, राष्ट्रवादी की बैटिंग फ्रंटफुट पर

पिंपरी- अजितदादा पवार के पुत्र पार्थ पवार की मावल लोकसभा सीट से संभावित उम्मीदवारी घोषित होने के बाद पार्थ पवार अब एक्शन के मुड में दिख रहे है. पिंपरी चिंचवड शहर में वो फुलटाइम समय देकर अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने में लगे है. राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी नगरसेवक कुंभकर्णीय नींद से जाग कर अपने वॉर्ड के कामों तथा पार्टी संगठन काम और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जी जान से जुट गए है. यही कारण है कि हाल ही में हुए शास्तीकर,रिंग रोड मुद्दे पर मनपा भवन का घेराव मोर्चा में कुल 38 में से 25 नगरसेवक पहली बार शामिल हुए है. आज भी तहसीलदार कार्यालय में महंगाई के मुद्दे पर शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मोर्चा निकाला.21 फरवरी के दिन भव्य मोर्चा का आयोजन है जिसमें हर नगरसेवक को 3-4 हजार कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट दिया गया है. जिसकी मोनिटिरिंग खुद पार्थ पवार करेंगे.
इन दिनों शहर में घुम घुमकर पार्थ अपने पिता अजितदादा पवार द्धारा किए गए विकास कामों को बारिकी से देख रहे है और सोच में डुबे है कि इतना विकास की गंगा शहर में बहाने के बाद भी राष्ट्रवादी आखिर चुनाव क्यों हारी? कहां गलतियां हुई? अजितदादा ने जिनको कार्यकर्ता से नेता बनाया, हर पद पर बैठाया आखिर साथ छोडकर भाजपा में क्यों चलें गए? इन तमाम सवालों का जवाब पार्थ ढूंढने की कोशिश में लगे है. आज पार्थ निगडी के जलशुद्धिकरण केंद्र, दुर्गादेवी टेकडी, सुसज्ज रस्ते, उड्डाणपुल, पाणी पुरवठा योजना, उद्यान, क्रीडागंण समेत शहर के विभिन्न विकास कामों को देखा. सतंतुकाराम नगर में एक टपरी की दुकान पर पार्थ ने चाय का भी स्वाद लिया. इंजीनियरिंग छात्रों के साथ संवाद करते भी नजर आए. कल आझमभाई पानसरे के जन्मदिवस के मौके पर उन्हें अंकल कहकर शुभकामनाएं दी, अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. आझमभाई काफी भावुक हो गए. बचपन से पार्थ भाई को अंकल कहकर ही संबोधित करते है. आज उनके साथ शहर अध्यक्ष संजोग वाघेरे, कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोळे, नगरसेवक राजू मिसाळ पार्थ के सारथी बनकर पिछले कई दिनों से है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *