ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे ट्रॉफिक पुलिस विभाग प्रमुख के आशीर्वाद से शहर में 6 सीटर रिक्शा का गोरखधंधा जोरों पर

पुणे ट्रॉफिक पुलिस विभाग प्रमुख के आशीर्वाद से शहर में 6 सीटर रिक्शा का गोरखधंधा जोरों पर

 पुणे-जी हां ! हम बता दें कि पुणे वाहतुक शाखा की प्रमुख तेजश्वी सातपुते मैडम ने जबसे ट्राफिक पुलिस की कमान सम्हाला है मानो सच में अच्छे दिन आ गए मानो मैडम अवैध रूप से 6 सीटर वाहन मालिकों के लिए मैडम मसिहा बनकर आयी है. परंतु आम लोगो के जीवन की सुरक्षा से खुले आम खिलवाड हो रहा है हम याद दिला दें कि लगभग एक माह पहले अनाधिकृत रूप से चल रहे छःसीटर रिक्षा की खबर को प्रमुखता से छापने के बाद हडपसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री.सुनील तांबे के मार्गदर्शन में उनकी पूरी टीम ने ईमानदारी के साथ धडक कार्यवाही करते हुए सैकडों रिक्षा पर कार्यवाही किए थे. जिसमें वाहतुक विभाग पर प्रश्न चिन्ह लगा था और किरकिरी भी हुई थी परंतु आज का आलम यह है कि पुणे शहर येरवडा, चाँदनी चौक, भारती विद्यापीठ, चँदन नगर भाग में मुख्य चौको पर छहा सीटर रिक्षा जिसे लोग आसान भाषा में गत कइ वर्ष पहले टमटम के नाम से जानते थे.ये वही टमटम है जिसे कइ वर्ष पहले ही पुणे शहर से हटा दिया गया जिसमें इस विषय को लेकर कुछ संगठना रास्ता रोको बडे बडे मोर्चे तो कुछ ने मा.न्यायालय में याचिका दायर किया, आखिरकार इसे बंद ही करना पडा सक्ती से बंद होते तथा सक्त काईयवाही होते देख कुछ चालक मालक ग्रामीण इलाके मे अपना टमटम चलाने लगे समय बीतता गया लोग इसे भूलने लगे इसी बात का फायदा पुणे ट्राफिक बिभाग उठाते हुए इनके चालक और वाहतुक पुलिस आपसी साठ गाँठ करके इन्हे पुनःसडक मे उतार कर बिना किसी रोक टोक के यह चलवाए जा रहे है जब इनकी समय सीमा सीमा खत्म होने बाद भी यह ट्राफिक पुलिस के सहयोग से चल रहे है कई रिक्षा की हलत तो यह है की कभी भी बडा हादशा हो सकता है पर ट्राफिक बिभाग की मुखिया की पुलिस मूक दर्शक बनी अबैद्य कमाई करने मे मस्त है
सवाल उठना लाजमी इसलिए है की पुलिस स्टेशन की पुलिस को यह सब दिता है तो तो ट्राफिक पुलिस को क्यो नही जेब्रा लाइन पर खडा वाहन दिखाई देता है तो यह कई वर्ष पहले बंद हुए रिक्षा क्यो नही दिखाई देता इन रिक्षा चालको द्वारा धडल्ले से पुणे शहर मे चलाया जा रहा है एक तरफ सी यन जी वाले वाहन को प्रधानता दी जा रही है जिसमे प्रदूषण कम लोगो को अच्छी हवा मिल सके .वही दूसरे तरफ ट्राफिक पुलिस का हाथ अनधिकृत रिक्षा वालो के साथ यह नारा सटीक लग रहा है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *