ताज़ा खबरे
Home / pimpri / भाजपा वालों को मारपीट करने का पाठ पढा रहे हैं गडकरी

भाजपा वालों को मारपीट करने का पाठ पढा रहे हैं गडकरी

पिंपरी -केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि मेरे क्षेत्र में जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को ’चेतावनी’ भी दी हुई है कि जाति के बारे में बात करने वाले की वह ’पिटाई’ करेंगे। गडकरी अपने ही भाजपा कार्यकर्ताओं को मारने की धमकी दे रहे है. सत्ता पर यही कार्यकर्ता आपको बैठाकर केंद्रीयमंत्री बनाया. अब इनकी ही पिटाई करने की बात समझ में नहीं आती. शायद गडकरी जी नागपुर के आरएसएस के गुरुकुल से यही मंत्र पढ कर बाहर निकले है. इन्हे और तरीका आता ही नहीं.
पिंपड़ी चिंचवाड़ में पुनरुत्थान समरसता गुरुकुलम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि समाज को आर्थिक और सामाजिक समानता के आधार पर साथ लाना चाहिए और इसमें जातिवाद और सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए्।नागपुर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, ’हम जातिवाद में यकीन नहीं करते ह््ैं। मुझे नहीं पता कि आपके यहां क्या है, लेकिन हमारे पांच जिलों में जातिवाद की कोई जगह नहीं है क्योंकि मैंने सभी को चेतावनी दी हुई है कि अगर कोई जाति की बात करेगा तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगा।”नेताओं की पिटाई’ वाले बयान के लिए भी चर्चा में थे गडकरी-बता दें कि हाल ही में गडकरी अपने कई बयानों के लिए चर्चा में रहे ह््ैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते महीने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान नेताओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जो काफी चर्चित रही। उन्होंने कहा कि जनता को सब्जबाग दिखाने वाले नेता अच्छे लगते हैं लेकिन सपने पूरे नहीं हुए तो जनता पिटाई भी करती है। उनके इस बयान के बहाने विपक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था। वहीं बीजेपी केंद्रीय मंत्री के इस बयान से बचाव की मुद्रा में आ गई थी।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *