ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पिंपरी कैम्प के शरणार्थियों के मकानों के सर्वेक्षण का आदेश

पिंपरी कैम्प के शरणार्थियों के मकानों के सर्वेक्षण का आदेश

पिंपरी- लोकसभा, विधानसभा या फिर नगरसेवक का चुनाव आता है तब सिंधी मतदान बटोरने के लिए हमारे पिंपरी के नेता 1447 में भारत-पाक बंटवारे के बाद पाक से आकर पिंपरी कैम्प में बसे हजारों सिंधी शरणार्थियों के मकानों का सर्वेक्षण करके उनको सनद दिलाने की जोरदार वकालत करते है. चुनाव बीत जाने के बाद मामल ा फिर ठंडे बस्ते में चला जाता है. इससे पहले अमरमूलचंदानी, डब्बू आसवानी, धनराज आसवानी जैसे सिंधी नेता भी अपने समाज का हिरो बनने व वोट की राजनीति करने के लिए सनद के मुद्दे को हवा दे चुके है. लेकिन आज तक जैसे थे की परिस्थिति है.
अब शिवसेना विधायक गौतम चाबुकस्वार ने इस मुद्दे को पकडकर पुणे के जिलाधिकारी के साथ एक बैठक की और सर्वेक्षण के बाद सनद देने की वकालत की. कलेक्टर नवल किशोर राम ने भी एक महिने के अंदर पिंपरी कैम्प के वसाहत का सर्वेक्षण कराके रिपोर्ट देने का आदेश अपने नीचे के अधिकारियों को दी है. रिपोर्ट आने के बाद सनद देने पर विचार होगा. आपको बताते चलें कि ऐसी बैठकें और आदेश पहले भी हुआ है मगर आज तक नतीजा शुन्य निकला. देखते है इस बार कौन सा जिन्न निकलने वाला है.बैठक में अप्पर तहसिलदार गीतांजली शिर्के, तहसिलदार प्रशांत आवटे, नगर भूमापन अधिकारी शिवाजी भोसले, सिटी सर्वेक्षण अधिकारी आप्पासाहेब चिखलगी, रहिवासी प्रतिनिधी हरेश बोधानी, किशोर केसवानी, महेश वाधवानी उपस्थित थे. यह सर्वेक्षण पिंपरी पालिका के कर्मचारी और प्रायवेट संस्था मिलकर करेगी. लोकसभा चुनाव आचार सहिता लागू होने से पहले यह काम पूर्ण करने का भी आदेश दिया गया है. चाबुकस्वार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वो पिछले 4 चार तक इस मामले का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल के पास फॉलोप कर रहे थे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *