ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पूर्ण शास्तीकर माफी पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन, जुमलेबाजी पर जनांदोलन- भापकर

पूर्ण शास्तीकर माफी पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन, जुमलेबाजी पर जनांदोलन- भापकर

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर के 63 हजार अवैध बांधकामों को नियमित करके पूर्ण शास्तीकर माफी का वादा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस निभाएं. अगर ऐसा हुआ तो मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन करेंगे. अगर मुख्यमंत्री जुमलेबाज निकला तो उनका तीव्र निषेध करके जनांदोलन करेंगे. आगामी लोकसभा, विधानसभा चुनाव में वादाखिलाफी के लिए जनता चुन चुन कर बदला लेगी. ऐसा दो टूक जवाब सामाजिक कार्यकर्ता मारुति भापकर ने दिया.
आज शास्तीकर माफी और शास्तीकर कामडाउन का लगे बोर्ड को सत्ताधारी भाजपा के इशारे पर पालिका कर्मचारियों द्धारा हटाए जाने को लेकर सर्वदलीय निषेध सभा का आयोजन किया गया था. इस आंदोलन का नेतृत्व मारुति भापकर, राकांपा शहर अध्यक्ष संजोग वाघेरे ने किया. कांग्रेस शहर अध्यक्ष सचिन साठे, मनसे नगरसेवक सचिन चिखले, समाजवादी पार्टी शहर अध्यक्ष रफिकभाई कुरैशी, चिंचवड विधानसभा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रवि यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मानव कांबळे, राकांपा महासचिव फजल शेख,आनंदा यादव,आरपीआई, शिवसेना के प्रतिनिधि उपस्थित थे. श्री भापकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव और पालिका नगरसेवक चुनाव के समय मुख्यमंत्री और उनके भाजपा के स्थानीय नेताओं ने जनता से वादा किया था कि उनके घरों का एक ईंट को धक्का नहीं लगने दिया जाएगा. पूर्ण शास्तीकर माफ करेगे. मुख्यमंत्री कई बार शहर में आकर आश्‍वासन देकर गए. 600 फुट तक शास्तीकर माफ करके आधा अधूरा वादा पूरा किया. पूर्ण शास्तीकर माफी का वादा जनता के साथ था. मुख्यमंत्री हाल ही में 15 दिनों के अंदर शास्तीकर माफी का फिर वादा किया. 1000 फुट से काम नहीं चलेता. सबको न्याय देना है तो पूरा शास्तीकर माफ होना चाहिए. निषेध सभा में मुख्यमंत्री का एक कटआऊट लगया गया था और उस पर गाजर की माला पहनायी गई थी. जिसका अर्थ यह होता है कि मुख्यमंत्री जनता को एक बार फिर गाजर दिखाने का काम करेंगे. संजोग वाघेरे ने कहा कि मनपा आयुक्त भाजपा का प्रवक्ता बनकर काम कर रहा है. जनता का काम नहीं हो रहा, विकास काम ठप्प है. राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकाल की योजनाओं का मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन, भूमिपूजन, शिलान्यास, लोकार्पण कराया जा रहा है. भाजपा के पास खुद का गिनाने के लिए काम नहीं है. शास्तीकर माफी के दम पर भाजपा सत्ता में आयी अब जुमलेबाजी छोडकर मुख्यमंत्री को अपना वादा पूरा करना चाहिए. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रफिक कुरेशी ने कहा कि एक दिल्ली में चौकीदार चोर बैठा है दूसरा महाराष्ट्र में चोर चौकीदार बैठा है. पिंपरी चिंचवड मनपा में तो आलीबाबा चालीस चोर बैठे है. बिना चढावा चढाए एक भी काम भाजपा राज में नहीं हो रहा है. जनता शास्तीकर के दहशत में जी रही है. वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री शास्तीकर माफी पर जल्द निर्णय लें. ऐसी मांग सभी प्रवक्ताओं ने की. आगामी रणनीति तैयार करने के लिए कल मनपा विरोधीपक्षनेता के कार्यालय में 3.30 बजे सर्वदलीय व विभिन्न सामाजिक संघटना के प्रतिनिधियों की बैठक होने जा रही है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *