ताज़ा खबरे
Home / pimpri / वाघ मरा हुआ कुत्ता का शिकार नहीं करता – संजोग वाघेरे

वाघ मरा हुआ कुत्ता का शिकार नहीं करता – संजोग वाघेरे


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड मनपा के सत्तारुढ नेता एकनाथ पवार और शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व महापौर संजोग वाघेरे के बीच स्वाभिमान व अस्तित्व की लडाई अब चरम सीमा तक पहुंच चुकी है. तू डाल डाल, मैं पात पात, कोई किसी से कम नहीं की राह पर चल पडे है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने पिंपरी चिंचवड में आकर चौथी बार अजितदादा पवार को जेल में डालने का बयान दिया तब से दोनों स्थानीय नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. पहले जेल फिर अजित पवार के सामने दानवे की औकात, फिर नेताओं की तस्वीर सडक पर फेंककर पैरों से कुचलने, इसके बाद संस्कार,चाल चरित्र, भिगी बिल्ली और अब मरा हुआ कुत्ता तक की खाली स्तर का बयानबाजी आ चुकी है. अब देखना है कि पहले कौन नेता अपनी तलवारें म्यान के अंदर रखता है या यूं ही बयानों की बौछार जारी रहेगा.
आज एक प्रेस विज्ञाप्ति में संजोग वाघेरे ने एकनाथ पवार के भिगी बिल्ली के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि हां वो जातीयवंत वाघ है,और वाघ मरे हुए कुत्ते का शिकार नहीं करता. पिंपरी गांव में कितना विकास काम हुआ नासमझ पवार को समझ में नहीं आएगा. ऐसे छोटे व्यक्ति को हिसाब देने की जरुरत नहीं. पालिका में केवल दलाली करना, भ्रष्ट्राचार करके मलिदा खाना एक कलमी कार्यक्रम पवार का चल रहा है. मैं और मेरा परिवार गांव व शहर के लिए दिया योगदान पवार जैसे नवसिखिए को कैसे अहसास होगा. उसके लिए अभ्यास करना पडता है. मनपा के कामकाज की कोई जानकारी नहीं फिर भी घमंड है कि पालिका हम चलाते है. ये तो वही कहावत हुई कि गांव में बैलगाडी के नीचे कुत्ता चलता है और उसे गलतफहमी होती है कि बैलगाडी वो खुद चला रहा है. संजोग वाघेरे जैसा शांत, धार्मिक, संस्कारी व्यक्ति का यह रुप पहली बार शहरवासी देख रहे है. हलांकि दोनों स्थानीय नेता अपने अपने नेताओं के बाजू से मोर्चा संभालते संभालते अब व्यक्तिगत कीचडबाजी कर रहे है. कोई भी मैदान छोडने को तैयार नहीं.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *