ताज़ा खबरे
Home / pimpri / महेशदादा लांडगे की महिला बिग्रेड के हाथ चुनावी कमान

महेशदादा लांडगे की महिला बिग्रेड के हाथ चुनावी कमान


पिंपरी-भोसरी के विधायक महेशदादा लांडगे की चुनावी कमान संभालने के लिए एक सशक्त महिला बिग्रेड का गठन किया गया है. जिसकी कैप्टन भोसरी परिसर की नगरसेविकाएं है. साथ ही कुछ पूर्वनगरसेविका, महिला पदाधिकारी भी शामिल है. एक एक कैप्टन के पीछे 100 महिलाओं की फौज है . जो इस बार के चुनावी महासंग्राम में घर घर जाकर महिलाओं से मिलकर प्रचार तो करेंगी साथ ही महेशदादा के कामों को भी बताएंगी.इसके अलावा बुथ लेवल की कमान संभालेंगी. ऐसी जानकारी विश्‍वसनीय सूत्रों से मिल रही है. इस महिला बिग्रेड की एक झलक कल इंद्रायणी थडी के बहाने आयोजित प्रेस वार्ता में ऑटोक्लस्टर में दिखाई दी. इस अवसर पर महापौर राहुल जाधव, महिला बाल कल्याण समिति सभापति स्विनल म्हेत्रे, शिक्षण मंडल सभापति सोनाली गव्हाणे, उमा खापरे आदि मान्यवर उपस्थित थे. 99 फीसदी महिलाओं से सभागृह भरा था. इंद्रायणी थडी 8 से 11 फरवरी तक आयोजित की गई है. इस व्यासपीठ के माध्यम से पिंपरी चिंचवड, भोसरी, शिरुर लोकसभा परिसर के ग्रामीण इलाकों के कुल 350 महिला बचत गटों को फ्री में स्टॉल देकर रोजगार देने का प्लेटफॉर्म दिया जा रहा है. शिवांजली सखी मंच और महेशदादा स्पोटर्स फऊंडेशन द्धारा आयोजित इंद्रायणी थडी का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृत फडणवीस के हाथों होगा. इस अवसर पर पुणे के पालकमंत्री गिरीष बापट,भाजपा शहराध्यक्ष और विधायक लक्ष्मण जगताप, सांसद अमर साबळे, महापौर राहुल जाधव, उपमहापौर सचिन चिंचवडे, सभागृह नेते एकनाथ पवार, स्थायी समिती अध्यक्षा ममता गायकवाड आदि उपस्थित रहेंगे.
पवनाथडी सांगवी के पीडब्ल्यूडी मैदान में हुआ था. भोसरी परिसर के महिलाओं को दूर होने की वजह से हिस्सा लेने से वंचित रहना पडा. महेशदादा ने अपने परिसर की महिलाओं को रोजगार का अलग से व्यासपीठ देने के लिए इस साल से इंद्रायणी थडी का आयोजन करने जा रहे है. अब हर साल इंद्रायणी थडी का आयोजन होगा.ऐसा महेशदादा ने बताया. दोनों विधायकों ने शहर को दो हिस्सों में बांट लिया है तीसरा विधायक का अस्तित्व सरस्वती की तरह है जो लुप्त है. केवल संगम में हल्की झलक देखने को मिलती है. अगर पार्टी चाहेगी तो शिरुर लोकसभा का चुनाव लडने को तैयार है ऐसा कहकर महेशदादा अपनी मंशा जगजाहिर की. महिला बिग्रेड को मैदान में उताना इसी कडी का एक हिस्सा है.महेशदादा ने एक मझे नेता की तरह यह भी कहा कि विरोधी चाहे कितना भी उन पर कीचड उछाले लेकिन वो उन पर कोई भी नाकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देंगे. प्रचार के दौरान केवल अपना काम, भविष्य में काम करने की योजना पर ही बात करेंगे. विलास लांडे से मनोमिलन के सवाल पर कहा कि वो उनके रिश्तेदार है. मतभेद तो कभी रहा ही नहीं. अलग अलग पार्टी में होने के नाते दोनों को अपनी पार्टी के आदेश का पालन करना पडता है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *