ताज़ा खबरे
Home / pimpri / लोनावला घूमने आए गुजराती परिवार पर रॉड और पत्थर से हमला,आभूषण छीने

लोनावला घूमने आए गुजराती परिवार पर रॉड और पत्थर से हमला,आभूषण छीने

मुंबई. शहर से सटा टूरिस्ट स्पॉट लोनावला में गुजरात से घूमने आए एक मुस्लिम परिवार पर कुछ स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसमें 5 सदस्य जख्मी हो गए, जिन्हें लोनावला के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडे और पत्थर से हमला किया। घायलाें में एक सात साला का बच्चा भी शामिल है।घायलों की पहचान अहमद अब्दुल रज्जाक मेमन (25), सूफियान अब्दुल रज्जाक मेमन(29), राइसा अब्दुल रज्जाक मेमन (50), असीम रफीक मोतिवाला (28) और नसर मेमन इबाद मेमन के रूप में हुई है। लोनावाला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिलाओं संग की बदसलूकी, छीने आभूषण : पुलिस के मुताबिक, वारदात सोमवार यानि 14 जनवरी की शाम की है। मकर संक्रांति मनाने गुजरात से एक मुस्लिम परिवार के कुल 25 सदस्य लोनावाला के हिल स्टेशन घूमने आये थे। इनमें से कुछ लोगों ने ऊंट की सवारी के लिए बुकिंग की थी। जब उन लोगों ने अपनी सवारी पूरी कर ली तो ऊंट का मालिक तय पैसे से ज्यादा मांग करने लगा। आरोप है कि वह बार-बार यह कहकर धमका रहा था कि यहां पैसे ऐसे ही तय होते हैं। इसके बाद टूरिस्टों ने मना किया तो उन पर स्थानीय लोगों ने हमला शुरू कर दिया। उन्होंने महिलाओं के साथ गलत व्यवहार और बदसलूखी भी की। हमलावरों ने उनसे 91,900 मूल्य के आभूषण, घड़ी और नकद छीन ली।

बुधवार को दर्ज हुआ केस : हमले के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की तो उन्हें ये कहकर लौटा दिया गया कि ये उनका आपस का मामला है। बाद में जब मुंबई के एक विधायक के प्रयास के बाद बुधवार को केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तानाजी शिवाजी राजावडे (20), चंद्रकांत यशवंत तकेव (31), विश्वास यशवंत तकेव (42) और राजेश बद्री जाधव (23) के रूप में की गई है। सभी आरोपियों को कोर्ट ने 18 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *