ताज़ा खबरे
Home / pimpri / बाबासाहेब आंबेडकर की आरपीआई बनाने में मैं फेल- रामदास आठवले

बाबासाहेब आंबेडकर की आरपीआई बनाने में मैं फेल- रामदास आठवले

पिंपरी- डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की आरपीआई बनाने में मैं फेल हुआ हूँ. अपने दम पर एक भी विधायक चुनकर नहीं ला सकता. मेरी सभा में भीड तो जुटती है मगर वोट नहीं मिलता. अगर चुनाव जीतना है तो अन्य समाज के लोगों को जोडना होगा. ऐसा केंद्रीय राज्य न्याय सामाजिक मंत्री रामदास आठवले ने पत्रकार परिषद में कहा. इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका चंद्रकांता सोनकांबळे, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश म्हातेकर, अल्ताफ शेख, अजिज शेख आदि मान्यवर उपस्थित थे.
पिंपरी चिंचवड मनपा में एससी, एसटी कोटे की नौकरियां खाली है. पालिका प्रशासन इसको तुरंत भरें. इस संबंध में वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा करेंगे, मराठा प्रधानमंत्री के सवाल पर श्री आठवले ने कहा कि वे शरद पवार को प्रधानमंत्री बनाने में समर्थन नहीं करेंगे क्योंकि वो एनडीए के घटक दल है नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थन देंगे. लोकसभा चुनाव में अगर शिवसेना-भाजपा का गठबंधन होता है तो आरपीआई के लिए 2 सीट मांगेंगे अगर नहीं होता तो 4 सीट पर चुनाव लडेंगे. दक्षिण मुंबई, रामटेक, प. महाराष्ट्र , सोलापुर की सीट पर दावा ठोकेंगे. प्रकाश आंबेडकर की आघाडी को वंचित आघाडी की संज्ञा देकर उनकी खिल्ली उठाई. 10 प्रतिशत सवर्णो को आरक्षण देने के मुद्दे पर कहा कि इस आरक्षण के वे खुद समर्थक रहे है. अयोध्या में राममंदिर बने लेकिन मुसलमानों को मस्जिद के लिए भी अलग से जगह दी जाए. बची जगह बौद्ध मिेंदर बनाने के लिए दी जानी चाहिए. सपा-बसपा गठबंधन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाएगा. भाजपा के काम से हर वर्ग खुश है. एक बार फिर मोदी की सरकार बनेगी. सरकार में हिस्सेदारी व महत्वपूर्ण पद न मिलने पर दुखी मन से कहा कि उनको पार्टियां हल्के में लेती है. मांगने के बाद भी ना जाने क्यों नहीं दिया जाता. कुल मिलाकर मोदी सरकार की खूबियां गिनाने में आठवले लगे रहे. कांग्रेस से गठबंधन के अपने अनुभव को बताया कि आरपीआय का वोट ट्रान्सफर होता है मगर कांग्रेस का वोट उन्हे ट्रान्सफर नहीं होता. राहुल की तुलना मोदी के साथ नहीं हो सकती. राहुल को कोई प्रधानमंत्री के लिए समर्थन नहीं दे रहा.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *