ताज़ा खबरे
Home / pimpri / निरोगी व्यक्ति ताकतवर और आर्थिक बलवान बनता है- लक्ष्मण जगताप

निरोगी व्यक्ति ताकतवर और आर्थिक बलवान बनता है- लक्ष्मण जगताप

पिंपरी- मनुष्य को सामर्थवान होने के लिए पहले निरोगी बनना जरुरी है. निरोगी रहने के लिए जो कुछ संभव हो सके करना चाहिए. इससे व्यक्ति ताकतवान तो बनता ही है साथ ही आर्थिक दृष्टि से बलवान भी बनता है. ऐसा विचार भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप ने व्यक्त किए. शासन के आरोग्य विभाग, पिंपरी चिंचवड मनपा और प्रतिभा महिला प्रतिष्ठान के संयुक्त सहयोग से 11 व 13 जनवरी को सांगवी के पीडब्लयूडी मैदान में जरुरत मंदों व गरीब मरीजों के लिए आयोजि मुफ्त अटल महाआरोग्य शिबिर का उद्घाटन लक्ष्मण जगताप के हाथों हुआ. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहाय्यता कार्यालय के विशेष कार्यकारी अधिकारी सचिव ओमप्रकाश शेटे, प्रतिभा महिला प्रतिष्ठानच्या संस्थापिका अश्विनी जगताप, अभिनेत्री भार्गवी चिरमुले, तेजा देवकर, उपमहापौर सचिन चिंचवड, स्थायी समिती अध्यक्षा ममता गायकवाड, सत्तारूढ पक्षनेता एकनाथ पवार, नगरसेविका उषा मुंढे, नगरसेवक अंबरनाथ कांबळे, सागर आंगोळकर, हर्षल ढोरे, महापालिकेचे अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटील, डॉ. जयश्री तोडकर, डॉ. ओमप्रकाश शेटे, डॉ. अशोक नंदापूरकर, डॉ. संजय देशमुख, माजी नगरसेवक शंकर जगताप आदि मान्यवर उपस्थित थे.
एक भी मौत बीमारी व इलाज के अभाव में न हो इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हमेशा प्रयत्नशील रहते है. पिछले 20 वर्षों में आरोग्य विभाग की ओर से जितनी मदद नहीं मिली उससे ज्यादा मदद इन 4 चारों में मिली. अबतक बीमारी से ग्रस्त मरीजों को 1400 करोड रुपये की मदद दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहाय्यता कार्यालय के विशेष कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश शेटे और अभिनेत्री भार्गवी चिरमुले ने भी अपना विचार रखा.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *