ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पार्थ पवार एक पोस्टर ब्वॉय-श्रीरंग बारणे

पार्थ पवार एक पोस्टर ब्वॉय-श्रीरंग बारणे

पिंपरी-लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. शिरुर के शिवसेना सांसद शिवाजीराव आढळराव पाटिल ने अजित पवार को ललकारते हुए कहा था कि वे शिरुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडने के अपने शब्द पर कायम रहें. आज मावल के शिवसेना सांसद ने अजितदादा पवार के पुत्र को ललकारते हुए कहा कि पार्थ पवार एक पोस्टर ब्वॉय है. अजित पवार के पुत्र है केवल इतनी ही उनकी पहचान है. कर्म से शून्य है. कौन पार्थ पवार मैं ऐसे किसी पवार को नहीं जानता. श्रीरंग बारणे अपने काम के दम पर शिवसेना के टिकट पर दोबारा चुनाव जीतकर आएगा. पार्थ पवार आए या कोई और पवार मेरे सामने नहीं टिक सकता. पवार घराना हर लोकसभा क्षेत्र में अपने घर का उम्मीदवार उतारना चाहता है . घरानाशाही, राजशाही के दिन अब गए. जो जनता का काम करेगा वही उन पर राज करेगा. ऐसा आक्रामक प्रतिक्रिया देकर श्रीरंग बारणे ने शरद पवार घराने की खिल्ली उठाई.
आज सांसद श्रीरंग बारणे पिंपरी चिंचवड मनपा भवन में एक पत्रकार परिषद में बोल रहे थे. इस मौके पर पिंपरी विधासनसभा के शिवसेना विधायक गौतम चाबुकस्वार, शिवसेना शहर अध्यक्ष योगेश बाबर, पालिका में शिवसेना गुटनेता राहुल कलाटे, नगरसेवक, पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. श्री बारणे ने कहा कि वर्तमान सदी का मतदाता जागरुक है. जनता के बीच रहकर जनहित का काम करने वाले को ही अपना प्रतिनिधित्व देता है. पैराशूट उम्मीदवार को जनता स्वीकार नहीं करती. कल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 15 दिनों के अंदर शास्तीकर कर पर निर्णय लेने का वादा कर गए. आशा है कि इस बार मुख्यमंत्री अपना वादा पूरा करेंगे. शास्तीकर छोडकर मूल टैक्स लेने का काम पालिका शुरु करे. रहिवासी, छोटे कर्मिशीयल बांधकाम धारकों को पूर्ण शास्तीकर माफ हो. ऐसी मांग पालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर से सांसद, विधायक व शिवसेना का शिष्टमंडल ने किया. प्राधिकरण से संबंंधित अवैध बांधकाम नियमित करने व लाभार्थी किसानों को 12.50 % परतावा बिना विलंब देने की मांग भी की. बंद पाईप लाईन योजना शहरवासियों के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि वर्तमान में जो शहरवासी पवना डैम का पानी पीते है. उससे सौ फीसदी कैंसर रोग होने का खतरा है. आज श्रीरंग बारणे ने अपनी दो विमोचित पुस्तक आपला वैभवशाली मावळ लोकसभा मतदारसंघ और मी अनुभवलेली संसद को पत्रकारों के बीच वितरित किया. इनके एक पुस्तक का विमोचन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और दूसरी पुस्तक का विमोचन राज्यसभा सांसद, शिवसेना वरिष्ठ नेता संजय राऊत के हाथों हाल ही में हुआ था.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *