ताज़ा खबरे
Home / pimpri / महाराष्ट्रीयन प्रधानमंत्री बने मैं ऐसा चाहूंगी- श्‍वेता शालिनी

महाराष्ट्रीयन प्रधानमंत्री बने मैं ऐसा चाहूंगी- श्‍वेता शालिनी

महाराष्ट्रीयन प्रधानमंत्री बने मैं ऐसा चाहूंगी- श्‍वेता
केंद्र और राज्य में दोबारा भाजपा सरकार
भाजपा का साथ शिवसेना नहीं छोडेगी ऐसी उम्मीद
संविधान के दायरे में मुस्लिम समाज को भी आरक्षण देने पर विचार

पिंपरी- केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव वाले संविधान संशोधन विधेयक मोदी सरकार का सबसे बडा व साहसी निर्णय है. इस निर्णय से हर दल खुश है. उम्मीद है कि हर दल लोकसभा व राज्यसभा में इसे पारित कराने में सहयोग करेंगे. प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता और पार्टी आयटी सेल की प्रमुख श्‍वेता शालिनी ने आज पिंपरी चिंचवड शहर में आयोजित एक पत्रकार परिषद में ऐसी उम्मीद जतायी. इस अवसर पर भाजपा विधायक व शहर अध्यक्ष लक्ष्मणभाऊ जगताप, भाजपा समर्पित निर्दल विधायक महेशदादा लांडगे, महापौर राहुल जाधव, सत्तारुढ नेता एकनाथ दादा पवार, प्राधिकरण अध्यक्ष सदाशिव खाडे,पूर्व महापौर आर एस कुमार,शहर भाजपा महासचिव अमोल थोरात आदि मान्यवर उपस्थित थे. श्‍वेता शालिनी ने आगे कही कि केंद्र सरकार ने 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को लागू करने के लिए 124वां संविधान संशोधन विधेयक पेश की है. इस आरक्षण का लाभ उस व्यक्ति को मिलेगा जिसकी सालाना आय 8 लाख से कम होगी, 1000 स्क्वायर फुट से कम के मकान में रहता होगा ,3 एकड जमीन से ज्यादा न हो. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं. संविधान के दायरे में रहकर इन्हें भी आरक्षण देने पर विचार किया जा रहा है. महाराष्ट्र मेरा कर्मभूमि है अगर महाराष्ट्रीयन प्रधानमंत्री बनता है तो उन्हें खुशी होगी. भाजपा का साथ शिवसेना नहीं छोडेगी, क्योंकि दोनों हिन्दुत्व विचाराधार वाली पार्टियां है. केंद्र और राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बनेंगी. भाजपा युवाओं के दिलों में राज करती है. तीन राज्य का परिणाम हमारे विपरित नहीं. कई सीटों पर बेहद कम वोटों से भाजपा प्रत्याशियों की हार हुई है. इसलिए इसे हम हार नही जीत मानते है. आने वाले दिनों में मोदी  once again  का स्लोगन देश भर में गूंजेगा. भाजपा परिवारवाद की राजनीति नहीं करती बल्कि देश सर्वोपरि की राजनीति करती है. उनका इशारा सोनिया, राहुल गांधी की राजनीति विरासत की ओर था.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *