ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे रेलवे स्टेशन पर परप्रांतीय यात्रियों को लूटने का नया फंडा

पुणे रेलवे स्टेशन पर परप्रांतीय यात्रियों को लूटने का नया फंडा

पुणे-जी हां हम बता दें कि पर प्रांतीय यात्रियों को लूटने का नया फंडा सफाई कर्मियों ने सुरू किया अभी तक आए दिन यह सुनने में तथा अखबारों में पढने को मिलता था कि कभी यात्रियों का सामान चेक करने के नाम पर तो कभी जनरल बोगी में बैठाने के नाम पर पुलिस के दलाल यात्रियों से मारपीट कर जबरन उगाही करायी जाती थी.गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठीक उसी तर्ज पर पुणे स्टेशन पर सफाई कर्मचारी थूंकने के नाम पर पहले तो यात्री का यात्रा टिकट दिखाने को कहते है फिर टिकट यह सफाई कर्मचारी अपने पास रख लेते है फिर प्लेट फार्म नम्बर एक पर सीढियों के पास जो कमरा सफाई का सामान रखने हेतु रेल्वे प्रशासन ने सफाई कर्मियों को दिया है उसी रूम में गरीब यात्रियों को यह सफाई कर्मचारी ले जाकर बेदम मारपीट कर पैसे छीनने का काम इन सफाई कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है. सूत्र तो यह भी बताते हैं कि इस लूट में कमर्शियल विभाग के कुछ उख भी इसमें शामिल है .आज का आलम तो यह है की यात्रियों को लूटने का कोई भी मौका पुणे रेल्वे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी छोडना नही चाहता यही वजह है कि पुणे डिवीजन से कोई भी बाहर दूसरे डिवीजन में नही जाना चाहता पुणे स्टेशन में मलीदा भरपूर है यही वजह है कि पुणे कमर्शियल में कुछ तो गत कई वर्षो से लगातार पुणे में डटे हुए है गंदगी करने पर दंड लगाना जायज है पर मारपीट करने का अधिकार सफाई कर्मचारी या किसी भी अधिकारी को नही अब देखने वाली बात यह होगी कि पुणे रेल मंडल के मुखिया तेज तर्रार डी आर एम इसे संज्ञान में लेकर इन सफाई करने वाले या यूँ कहे कि यात्रियो ंसे मारपीट करने वाले इन गुंडों पर कार्यवाई करते हैं या फिर गाँधी जी के तीन बंदर वाली भूमिका रेल्वे प्रशासन अपनाता है.
पहले मोबाईल के माध्यम से यात्रियों के ब्लूटूथ में गंदी फिल्म, तस्वीर भेजकर रेलवे प्लेटफॉर्म पर तैनात जवान करते थे और यूपी,बिहारी कीे गाडीे के यात्रियों से जबरन पैसे उगाही करते थे. सिद्धांत समाचार ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. अब लूटने का एक नया फंडा सामने आया है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *